अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आने वाले हैं - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, February 21, 2020

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आने वाले हैं

दिल्लीः  मेहमान ट्रम्प की स्वागत व्यवस्था में लगे लोग यही मना रहे हैं कि कहीं एक ट्वीट सारे किए पर पानी न फेर दे. राष्ट्रपति ट्रम्प जिस तरह अहमदाबाद में होने वाले अपने स्वागत को लेकर उत्सुकता और अपेक्षा जता रहे हैं. साथ ही कारोबारी रिश्तों में ट्रेड डील को लेकर बयान दे रहे हैं उससे जोखिम की खिड़की अभी पूरी तरह बंद भी नहीं है. बीते एक हफ्ते के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प ने अहमदाबाद में अपने स्वागत के लिए आने वाले लोगों की संख्या को पहले 5-7 मिलियन यानी 50-70 लाख बताया. फिर उसे 70 लाख कहा और अब कोलराडो की एक चुनावी सभा में सीधे एक करोड़ कर दिया. वहीं इन संख्याओं के साथ वो हर बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हैं. सरकारी सूत्रों की मानें तो राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोन वार्ता में मेहमान नेता के भव्य स्वागत और उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में लोगों के आने का जिक्र तो था अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत यात्रा के लिए एक खास मगर ज़रा अनोखे अतिथि बन रहे हैं. एक ऐसा मेहमान जो आने से पहले मेज़बान के आगे अपनी अपेक्षाओं का बड़ी बेबाकी से इज़हार करने में ज़रा भी नहीं हिचकते. मामला अपने स्वागत में आने वाले लोगों की संख्या का हो या फिर कारोबार के पेचीदा मुद्दे सुलझाने के लिए चल रही कवायद का, ट्रम्प न तो दिल की बात कहने में हिचकते हैं और न बात बदलने में ठिठकते हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages