विभागीय जांच प्रावधान एवं प्रक्रिया पर कार्यशाला - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, February 19, 2020

विभागीय जांच प्रावधान एवं प्रक्रिया पर कार्यशाला


रायपुर: राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में विभागीय जांच प्रावधान एवं प्रक्रिया पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ आज ’पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता’ द्वारा किया गया। इस कार्यशाला द्वारा प्रदेश के उप पुलिस अधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 63 अधिकारियों को विभागीय जांच से संबंधित बारीकियों, नियमों एवं प्रावधानों पर प्रशिक्षण जायेगा।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए ’श्री प्रदीप गुप्ता’ ने प्रारंभिक जांच उद्देश्य एवं आवश्यकता, अनुशासनिक अधिकारी के कर्तव्य एवं भूमिका, आरोपों का गठन एवं आरोप पत्र के तत्व तथा जांचकर्ता एवं प्रस्तुतकर्ता अधिकारी के अधिकार एवं कर्तव्य के संबंध में विस्तृत एवं सारगर्भित जानकारी प्रदान की।
इस कार्यशाला में श्री आर के विज विशेष पुलिस महानिदेशक, श्री आर. पी. साहू रिटायर्ड डिप्टी कंजरवेटर फॉरेस्ट, श्री एम.के. देशपांडे ज्वाइन डायरेक्टर प्रॉसीक्यूशन, श्री आनंद तिवारी सेवानिवृत्त आईपीएस सलाहकार सीएसईबी को अपने सुदीर्घ  अनुभव एवं संचित ज्ञान को साझा करने, प्रदेश के द्वितीय श्रेणी अधिकारियों को विभागीय जांच प्रक्रिया नियम एवं प्रावधानों के संबंध में व्याख्यान देने हेतु आमंत्रित किया गया है।
कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर अकादमी के ’पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल’ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती संगीता पीटर्स, श्री सचिंद्र चौबे, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूपा खेस, श्री सुभाष दास, श्री पितांबर गिलहरेे सहित अकादमी के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages