मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में गुलमोहर, अमरूद, चंपा और बरगद के पौधे लगाए। टेलीविजन चैनल न्यूज 24 एमपी-सीजी के दो साल पूर्ण होने पर चैनल की टीम के सदस्यों ने पौध-रोपण किया। चैनल हेड श्री संदीप भम्मरकर, रिपोर्टर सर्वश्री अजय शर्मा, शब्बीर अहमद, सुश्री अमृतांशी जोशी सहित अन्य साथी पौध-रोपण में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ प्रतिज्ञा आईएएस अकादमी के 7वें स्थापना दिवस पर अकादमी के श्री अनिल उपाध्याय ने पौधे लगाए। संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमेन श्री डी.पी.अग्रवाल भी पौध-रोपण में शामिल हुए। वरिष्ठ पत्रकार श्री नितेंद्र शर्मा की पुत्री कुमारी अवनी शर्मा ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा रोपा। श्री नितेंद्र शर्मा, श्रीमती अरूणा शर्मा तथा श्रीमती सुमन शर्मा पौध-रोपण में सम्मिलित हुईं। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्री ओ.पी. कृपलानी और सुश्री आशिमा केसवानी ने भी पौध-रोपण किया।
No comments:
Post a Comment