9 मार्च 2023 को सतीश कौशिक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन के बाद उनके जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए शबाना आजमी काफी भावुक हो गईं। एक्ट्रेस ने बताया कि एक समय था जब सतीश कौशिक कमिटेड सुसाइड करना चाहते थे।
सतीश कौशिक के निधन के बाद 13 अप्रैल 2023 को उनकी पहली बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की गई। बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बॉलीवुड के दिग्गज सितारे एक छत के नीचे आए।
सतीश कौशिक के खास दोस्त अनुपम खेर ने एक्टर के निधन के बाद मुंबई में उनकी जिंदगी को सेलिब्रेट करने के लिए एक म्यूजिकल इवनिंग रखी। सतीश कौशिक के 67वें जन्मदिन के खास मौके पर शबाना आजमी, जावेद अख्तर, अनिल कपूर सहित कई सितारों ने अपनी पुरानी यादें ताजा की।
सतीश कौशिक संग अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए शबाना आजमी ने बताया कि सतीश कौशिक एक फिल्म के फ्लॉप होने के बाद सुसाइड करना चाहते थे।
फिल्म फ्लॉप होने पर सुसाइड जैसा कदम उठाना चाहते थे सतीश कौशिक
सतीश कौशिक ने इंडस्ट्री में चार दशक से भी ज्यादा का समय बिताया था। सलमान हो या फिर गोविंदा, हर किसी के साथ उनकी कॉमेडी ने लोगों को खूब हंसाया। उनके निधन के बाद दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया कि जब उनकी 'रूप की रानी, चोरो का राजा' फ्लॉप हुई थी, तो वह पूरी तरह से दुखी आत्मा बन गए थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने कहा, "उनकी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद, वह एक दुखी आत्मा बन गए थे। उनको ऐसी फीलिंग थी, कि मैं मर जाऊं। वह उस समय पहले फ्लोर पर खड़े हुए थे और वहां से नीचे की तरफ देख रहे थे, क्योंकि वह सुसाइड करने का तरीका ढूंढ रहे थे और उधर पार्टी चल रही थी"।
शबाना आजमी से सतीश कौशिक ने पूछा था ये सवाल
शबाना आजमी ने अपनी बातचीत में आगे बताया, 'उन्हें ये दिख रहा था कि आलू और बैंगन एक-दूसरे के दोस्त हैं। मुझे उन्होंने पूछा कि अगर मैं आलू और बैंगन के बीच कूदकर मर जाऊंगा, तो ये खराब डेथ तो नहीं होगी'। शबाना आजमी सतीश कौशिक की बेटी के बारे में भी बात करते हुए काफी भावुक हो गईं, उन्होंने बताया कि एक्टर अपनी बेटी वंशिका के कितने करीब थे।
एक्ट्रेस ने कहा, 'सतीश अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था। मुझे याद है कि मैं बुडापेस्ट में थे और मुझे उनका कॉल आया कि मुझे और वंशिका को कोविड हो गया है, ये कहते हुए वह रो रहे थे।
उन्होंने बताया कि सतीश कौशिक इस बात से परेशान थे, कि उन्हें उनकी बेटी के साथ नहीं रहने दिया जा रहा था। उनको इस बात की चिंता सता रही थी कि उनकी छोटी सी बेटी अकेले कैसे रहेगी। शबाना आजमी ने बताया कि उन्होंने मुझे कहा 'कुछ कर यार, वरना मैं मर जाऊंगा'।
No comments:
Post a Comment