प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर में टाइगर प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूरे होने पर इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (IBCA) का शुभारंभ किया। वहीं देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल की ओर से रविवार को सीएमजी और पीएनजी के कीमतों में कटौती की घोषणा की गई। फोटो- जागरण।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर में टाइगर प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूरे होने पर इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (IBCA) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर एक स्मारक सिक्का भी जारी किया। पीएम मोदी ने बाघों की नई गणना रिपोर्ट जारी की है।
वहीं, देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने चिंता व्यक्ती की है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि हमारी देश की आबादी में प्रतिरोधक क्षमता के घटते स्तर से नई कोविड लहरें पैदा हो सकती हैं।
इधर, देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल की ओर से रविवार को सीएमजी और पीएनजी के कीमतों में कटौती की घोषणा की गई। गेल के द्वारा सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में सात रुपये तक की कटौती की गई है। कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि नई कीमतें 9 अप्रैल से लागू हो गई हैं।
अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर
1. भारत में बाघों की संख्या में इजाफा, PM मोदी ने जारी किए आंकड़े
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर में टाइगर प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूरे होने पर इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (IBCA) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर एक स्मारक सिक्का भी जारी किया। पीएम मोदी ने बाघों की नई गणना रिपोर्ट जारी की है। भारत में बाघों की संख्या बढ़कर 3 हजार 167 हो गई है।
2. झांसी- कानपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा
झांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गये हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार झांसी की ओर से कानपुर जा रही थी।
3. भारत में कोविड की नई लहर पर WHO की साउथ ईस्ट एशिया चीफ ने किया आगाह
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने चिंता व्यक्ती की है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि हमारी देश की आबादी में प्रतिरोधक क्षमता के घटते स्तर से नई कोविड लहरें पैदा हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए भारत को उच्च टीका कवरेज के साथ-साथ एक मजबूत निगरानी की आवश्यकता है।
4. फ्रांस के मार्सिले में इमारत ढहने से कम से कम पांच लोग घायल
फ्रांस के मार्सिले में एक चार मंजिला इमारत के ढहने से छह लोग घायल हो गए। फ्रांसीसी बचाव सेवाएं पीड़ितों की तलाश कर रही हैं। इमारत के ढहने वाली जगह पर आग लग गई, जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
5. Gail ने सात रुपये तक घटाए CNG और PNG के दाम
देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल की ओर से रविवार को सीएमजी और पीएनजी के कीमतों में कटौती की घोषणा की गई। गेल के द्वारा सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में सात रुपये तक की कटौती की गई है। कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि नई कीमतें 9 अप्रैल से लागू हो गई हैं। इससे पहले सरकार द्वारा गैस के दाम तय करने के लिए नया फॉमूला लागू करने के बाद इनपुट लागत में कमी होने के चलते अन्य गैस कंपनियां भी सीएनजी और पीएनजी के दामों में कटौती कर चुकी हैं
No comments:
Post a Comment