'कोहली से पंगा नहीं..', RCB ने DC को 23 रन से दी पटखनी, फैंस ने शेयर किए मजेदार मीम्स - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, April 16, 2023

'कोहली से पंगा नहीं..', RCB ने DC को 23 रन से दी पटखनी, फैंस ने शेयर किए मजेदार मीम्स

    'कोहली से पंगा नहीं..', RCB ने DC को 23 रन से दी पटखनी, फैंस ने शेयर किए मजेदार मीम्स




आईपीएल 2023 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से मात दी। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली।

 Virat Kohli Funny Memes DC vs RCB IPL 2023।आईपीएल 2023 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से मात दी। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली।

उन्हें इस प्रदर्शन के बाद मैन ऑफ द मैच का अवार्ड से नवाजा गया। इस मैच में मिली जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने किंग कोहली को लेकर कई मजेदार मीम्स शेयर किए। आइए इस आर्टिकल के जरिए एक नजर डालते है उन टॉप मीम्स पर।

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा इस सीजन का तीसरा अर्धशतक



दरअसल, आईपीएल 2023 के 20वें मैच में आरसीबी टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 34 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। उनके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने 22 रनों की पारी खेली। कोहली का ये अर्धशतक इस सीजन का तीसरा अर्धशतक रहा। आरसीबी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स 151 रन पर ही ढेर हो गए। इस तरह आरसीबी को 23 रन से जीत मिली।

बता दें कि विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 34 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर खास उपल्बधि हासिल की। कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2500 रन भी पूरे कर लिए हैं। कोहली एक ही स्टेडियम में 2500 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। इस स्टेडियम में कोहली ने अब तक आईपीएल इतिहास में कुल 75 मैच खेलते हुए 2539 रन बनाए हैं। ऐसे में आरसीबी कीइस जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस किंग कोहली को लेकर मीम्स शेयर कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages