Scam 1992 के इस फेमस एक्टर ने हाथ जोड़कर ट्विटर पर मांगा काम - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, April 15, 2023

Scam 1992 के इस फेमस एक्टर ने हाथ जोड़कर ट्विटर पर मांगा काम



बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता ने कुछ सालों पर फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए खुद को काम न मिलने के दर्द को बयां करने के साथ ही फिल्ममेकर्स से काम मांगा था। वहीं अब स्कैम 1992 के एक्टर ने भी काम न मिलने के दर्द को बयां किया है।

मायानगरी की चकाचौंध हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहां पर सफलता मिलना इतना आसान नहीं, जितना दूसरों को लगता है। कई बार तो कई हिट देने के बाद भी कुछ स्टार्स काम के लिए तरसते हैं। कुछ ऐसा ही बेरोजगारी का दर्द एक एक्टर इन दिनों झेल रहे हैं। इस एक्टर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर काम न मिलने के दर्द को बयां किया है।

'स्कैम 1992' के इस एक्टर को नहीं मिल रहा है काम

हम बात कर रहे हैं स्कैम 1992 के एक्टर हेमंत खेर ने किया है। हेमंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए काम मांगा है। हेमंत का ट्वीट वायरल हो रहा है। हेमंत खेर ने सोशल मीडिया पर काम मांगा है और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राइटर्स, डायरेक्टर्स, कास्टिंग डायरेक्टर्स और क्रिएटर्स से एक विनम्र निवेदन है। प्लीज आप मुझे अपनी कहानियों, फिल्मों, सीरीज और शॉर्ट फिल्म्स के लिए बतौर एक्टर काम दें। मैं एक्टर के तौर पर खुद को एक्सप्लोर करने के लिए जोश और उत्साह से भरा हुआ हूं।' हेमंत का ये ट्वीट इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।



कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं

आपको बता दें कि हेमंत खरे एक अभिनेता हैं। उन्होंने अपने करियर में कुछ ही फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। यही नहीं हेमंत ने सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'नोटबुक' में भी काम किया है। इस फिल्म में हेमंत ने एक स्कूल प्रिंसिपल का रोल किया था। इसके अलावा उन्होंने अमेजन प्राइम की सीरीज 'अनपॉज्ड' में वॉचमैन का रोल निभाया है। वहीं, हंसल, मेहता की चर्चित वेब सीरीज 'स्कैम 1992' में भी काम किया है। इसके अलावा हेमंत 2022 में आई बॉबी देओल की फिल्म 'लव हॉस्टल' में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वो आखिरी बार 'आजाद' नाम की गुजराती वेब सीरीज में दिखाई दिए थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages