ऐश्वर्या के शव को भारत भेजने में लगा भारतीय दूतावास - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, May 9, 2023

ऐश्वर्या के शव को भारत भेजने में लगा भारतीय दूतावास

 ऐश्वर्या के शव को भारत भेजने में लगा भारतीय दूतावास, परिवार के साथ लगातार बना रहे सपंर्क


अमेरिका के टेक्सास राज्य के डेलास में 6 मई को एक मॉल में गोलीबारी हुई, जिसमें एक भारतीय महिला इंजीनियर समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी।

वहां के भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सूचना दी कि 27 वर्षीय हैदराबाद की निवासी ऐश्वर्या थाटिकोंडा के शव को उनके परिवार के पास यानी भारत भेजने की प्रक्रिया चल रही है। दूतावास लगातार परिवार के सपंर्क में है और उनकी हर संभव मदद कर रहा है। इस गोलीबारी में दो अन्य भारतीय भी घायल हुए हैं।

भारतीय दूतावास ने जताया शोक

भारतीय दूतावास ने शोक जताते हुए कहा कि 'हम ऐश्वर्या थाटीकोंडा के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं,जिनकी 6 मई को टेक्सास के एलन में दुखद शूटिंग के दौरान मृत्यु हो गई थी। हम मृतक के परिवार के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। हमारे अधिकारी हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।'


विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर का ट्वीट

विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने भी ट्वीट कर कहा कि अमेरिका के ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्य दूतावास ऐश्वर्या थाटिकोंडा के परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं। इस पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू से नियमित अपडेट ले रहे हैं।
शॉपिंग के दौरान हुई गोलीबारी

6 मई को डेलास के एलन प्रीमियम आउटलेट्स में ऐश्वर्या थाटिकोंडा अपने दोस्त के साथ शॉपिंग कर रही थी और उसी दौरान गोलीबारी होने लगी। इस हादसे में ऐश्वर्या की मौत हो गई, वहीं उसकी दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गई। गोलीबारी शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुई, जब आउटडोर मॉल में खरीदारों की भीड़ उमड़ी थी। गोलीबारी में नौ लोग मारे गए। इसके बाद पुलिस की कार्रवाई में हमलावर मौरिसियो गार्सिया (33 वर्षीय) की मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages