घर बैठे Blue Aadhaar Card के लिए करें आवेदन, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, August 5, 2023

घर बैठे Blue Aadhaar Card के लिए करें आवेदन, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

 घर बैठे Blue Aadhaar Card के लिए करें आवेदन, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस


Blue Aadhaar Card आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण आई-डी प्रूफ है। आज के समय में हर नागरिक के पास आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी है। आधार कार्ड कई तरह के होते हैं। 5 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए एक स्पेशल आधार कार्ड होता है। इस आधार कार्ड को Blue Aadhaar Card कहा जाता है। आइए जानते हैं कि इसके लिए आवेदन कैसे करें?



घर बैठे Blue Aadhaar Card के लिए करें आवेदन

HIGHLIGHTSदेश में सभी नागरिक के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है।
5 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए जो आधार कार्ड बनता है उसका रंग नीला होता है।
इसे बाल आधार कार्ड भी कहा जाता है।

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में मौजूद 11 डिजिट का नंबर काफी यूनिक होता है। आधार कार्ड हमारी पहचान के तौर पर काम में आता है। देश में सभी नागरिक के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है। देश में कई तरह के आधार कार्ड बनाए जाते हैं। इनमें से एक नीले आधार कार्ड भी है। कई लोग इस आधार कार्ड के बारे में नहीं जानते हैं।

नीले आधार कार्ड

5 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए जो आधार कार्ड बनता है उसका रंग नीला होता है। इसे बाल आधार कार्ड भी कहा जाता है। इस आधार कार्ड में बायोमैट्रिक की जरूरत नहीं होती है। इस आधार कार्ड को आप घर बैठे भी बना सकते हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने अब उस प्रक्रिया को आसान कर दिया है। पहले इस आधार कार्ड को बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र () की जरूरत पड़ती थी। अब बिना जन्म प्रमाण पत्र के भी यह आधार कार्ड बन सकते है। आप चाहे जो घर बैठे इस आधार कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं।



कैसे करें अप्लाईआपको सबसे पहले यूआईडीएआई के अधिकारिक वेबसाइट www.UIDAI.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद आपको आधार कार्ड क लिंक पर क्लिक करना होगा।
यहां एक नया विंडो ओपन होगा। आपको अब बच्चे का नाम, अभिभावक का मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसे कई जानकारी दर्ज करनी होगी।
इसके बाद आपको बच्चे के जन्म का स्थान, पूरा पता, जिला और राज्य जैसी बाकी जानकारी भरनी होगी।
आपने जो बी जानकारी दर्ज की है उसे एक बार फिर से पढ़ लें, अब आप फॉर्म को सबमिट कर दें।
ऑनलाइन प्रोसेस के पूरा होने के बाद आपको यूआईडीएआई के सेंटर पर जाना होगा।
आप यूआईडीएआई सेंटर जाने के लिए अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपॉइंटमेंट के ऑप्शन को सिलेक्ट करके अपॉइंटमेंट लेना है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages