IND vs WI: Virat Kohli के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं Tilak Varma, बस बनाने होंगे इतने रन - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, August 10, 2023

IND vs WI: Virat Kohli के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं Tilak Varma, बस बनाने होंगे इतने रन

 IND vs WI: Virat Kohli के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं Tilak Varma, बस बनाने होंगे इतने रन





इंडिया टीम ने मंगलवार को तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज पर सात विकेट से मात दी। साथ ही मौजूदा 5 मैच की सीरीज में खुद को जीवित रखा है। सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंद पर ताबड़तोड़ 83 रन की पारी खेली। इसके अलावा तिलक वर्मा ने नाबाद 49 रन ठोके। शानदार फॉर्म में चल रहे तिलक के पास विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।

 आईपीएल में धमाल मचाने के बाद मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा (Tilak Varma) टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 डेब्यू करने के बाद से लगातार तीन मैच में 30 प्लस का स्कोर कर चुके हैं। दूसरे टी-20 मैच में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। अब तिलक वर्मा की निगाहें विराट कोहली (Virat Kohli) के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने पर टिकी हैं।

गौरतलब हो कि इंडिया टीम (India Team) ने मंगलवार 8 अगस्त को तीसरे टी20I मैच में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) पर सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की। साथ ही मौजूदा 5 मैच की सीरीज में खुद को जीवित रखा है। दुनिया के नंबर-1 T20I बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 44 गेंद पर ताबड़तोड़ 83 रन की पारी खेली। इसके अलावा तिलक वर्मा ने नाबाद 49 रन ठोके।

Tilak Varma को दो मैचों में बनाने होंगे 100 रन

बता दें कि मौजूदा सीरीज में तिलक ने 3 पारियों में 69.50 की औसत और 139.00 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं। तिलक ने डेब्यू मैच में 39 रन दूसरे मैच में 51 रन की पारी खेली है। अभी 2 और मैच बाकी हैं, यह युवा खिलाड़ी भारत के लिए द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सर्वाधिक रनों के विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।

विराट कोहली के नाम फटाफट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, इसमें करियर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी शामिल है। उन्होंने मार्च 2021 में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन नाबाद अर्धशतकों की मदद से 231 रन बनाए थे।

भारत के लिए 5 मैचों की द्विपक्षीय T20I सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजविराट कोहली - मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 231 रन
केएल राहुल - जनवरी-फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 224 रन
ईशान किशन - जून 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 206 रन
श्रेयस अय्यर - जनवरी-फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 153 रन
तिलक वर्मा - अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 139 रन

कोहली के अलावा टी-20 सीरीज में 200 रन का आंकड़ा छूने वाले मात्र दो और भारतीय बल्लेबाज हैं। इनमें केएल राहुल और ईशन किशन का नाम शामिल है। अब ऐसे में जिस तरह से तिलक वर्मा बल्लेबाजी कर रहे हैं। उसे देखकर लग रहा है कि वह विराट कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages