Dollar to Rupee Rate: डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी, 10 पैसे की हुई बढ़त - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, September 12, 2023

Dollar to Rupee Rate: डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी, 10 पैसे की हुई बढ़त

 Dollar to Rupee Rate: डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी, 10 पैसे की हुई बढ़त


Dollar to Rupee Rate डॉलर के मुकाबले रुपये में आज के कारोबारी सत्र में बढ़त देखी जा रही है। फॉरेक्स ट्रेडर्स का मानना है कि डॉलर में नरमी और बाजार में सकारात्मक रुझान होने के कारण रुपये में तेजी है। डॉलर इंडेक्स में मामूली गिरावट हुई है और यह 104.55 अंक पर बना हुआ है। 
डॉलर इंडेक्स 104 के ऊपर बना हुआ है।

HIGHLIGHTSडॉलर इंडेक्स 104 के ऊपर बना हुआ है।
डॉलर के मुकाबले रुपया 82.93 के स्तर पर है।

नई दिल्ली, एजेंसी। Dollar to Rupee Rate: डॉलर के मुकाबले रुपये में मंगलवार को तेजी देखने को मिल रही है। इस वजह से डॉलर के मुकाबले रुपये शुरुआती कारोबार में ही 10 पैसे चढ़कर 82.93 के स्तर पर पहुंच गया। रुपये में तेजी का कारण शेयर में तेजी का रुझान और विदेशी निवेशकों की ओर से भारत में निवेश कर है।

फॉरेक्स ट्रेडर्स की ओर से कहा गया कि डॉलर में नरमी और बाजार में सकारात्मक रुझान होने के कारण रुपये में तेजी है। हालांकि, वैश्विक अर्थव्यवस्था में धीमापन और अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों को बढ़ाने की चिंता के कारण डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है।



डॉलर के मुकाबले रुपये में कारोबार

इंटरबैंक फॉरेक्स एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 82.93 के स्तर पर 10 पैसे की तेजी के साथ खुला। सोमवार को रुपया 83.03 पर सपाट बंद हुआ है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स और बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि हमें उम्मीद है कि डॉलर के मुकाबले रुपया एक सीमित दायरे में रहेगा और 82.80 से लेकर 83.20 के बीच कारोबार करेगा।
डॉलर इंडेक्स में गिरावट

अमेरिकी मुद्रा की दुनिया की छह सबसे बड़ी करेंसी के मुकाबले स्थिति दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 104.55 अंक पर बना हुआ है। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत बढ़कर 90.99 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।


शेयर बाजार में कारोबार

बाजार खुला तो तेजी के साथ था, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ गई। खबर लिखे जाने तक निफ्टी 55.15 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,940.70 अंक और सेंसेक्स 110.90 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,016.17 अंक पर है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages