IND vs PAK: Asia Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच का मजा अब नहीं होगा किरकिरा, ACC ने लिया यह बड़ा फैसला - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, September 8, 2023

IND vs PAK: Asia Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच का मजा अब नहीं होगा किरकिरा, ACC ने लिया यह बड़ा फैसला

 IND vs PAK: Asia Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच का मजा अब नहीं होगा किरकिरा, ACC ने लिया यह बड़ा फैसला


श्रीलंका के मौसम को देखते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को होने वाले सुप- 4 मैच के लिए रिजर्व डे जोड़ने का फैसला किया। अन्य किसी सुपर-4 मैच के लिए कोई आरक्षित दिन नहीं होगा। इसके अलावा कोलंबो में होने वाले फाइनल मैच के लिए भी एक दिन का रिर्जव डे रखा गया है।
एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे। 

HIGHLIGHTSभारत-पाकिस्तान मैच के लिए रखा गया रिजर्व डे
IND vs PAK मैच के अलावा सुपर-4 के किसी अन्य मैच में नहीं है रिजर्व डे
श्रीलंका के मौसम को देखते हुए लिया गया है निर्णय

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में दूसरी बार भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) आगामी 10 सितंबर को भिड़ेंगे। 2 सितंबर को जब दोनों पहली बार आमने-सामने हुए थे तो बारिश विलेन बन गई थी। इस बार बारिश कोई खलल ना पैदा करे, इसके लिए एसीसी (ACC) ने बड़ा कदम उठाया है।

श्रीलंका के मौसम को देखते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को होने वाले सुप- 4 मैच के लिए रिजर्व डे जोड़ने का फैसला किया। अन्य किसी सुपर-4 मैच के लिए कोई आरक्षित दिन नहीं होगा।


IND vs PAK सुपर-4 मैच के लिए रखा गया रिजर्व डे

इसका मतलब है कि अगर 10 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले बड़े मुकाबले के दौरान बारिश खलल डालती है, तो अगले दिन मैच वहीं से शुरू किया जा सकता है, जहां से इसे रोका गया था। एसीसी ने एक बयान में कहा, "10 सितंबर 2023 को कोलंबो के आर. प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पाकिस्तान और भारत के बीच एशिया कप 2023 सुपर-4 के मैच के लिए एक रिजर्व डे शामिल किया गया है।"

दर्शकों टिकट संभाल कर रखने की दी गई सलाह

बयान में कहा गया है, "अगर प्रतिकूल मौसम पाकिस्तान और भारत मैच के दौरान खेल को बाधित करता है, तो मैच 11 सितंबर 2023 को को खेला जाएगा। इसके अलावा 17 सितंबर को खेले जाने वाले एशिया कप फाइनल के लिए भी एक रिजर्व डे रखा गया है।"

बारिश के कारण अगर मैच रिजर्व डे पर होने की स्थिति में, एसीसी ने कहा कि दर्शक अपने मैच टिकट अपने पास रखें, जो रिजर्व डे पर वैध माना जाएगा। बता दें कि लीग चरण में बारिश के चलते भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द हो गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages