Sunny Deol Aamir Khan Video: 'गदर 2' की पार्टी में आमिर-सनी के बीच दिखा जबरदस्त बॉन्ड, दोस्ती देख खुश हुए फैंस - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, September 3, 2023

Sunny Deol Aamir Khan Video: 'गदर 2' की पार्टी में आमिर-सनी के बीच दिखा जबरदस्त बॉन्ड, दोस्ती देख खुश हुए फैंस

 Sunny Deol Aamir Khan Video: 'गदर 2' की पार्टी में आमिर-सनी के बीच दिखा जबरदस्त बॉन्ड, दोस्ती देख खुश हुए फैंस


Gadar 2 Success Party अभिनेता सनी देओल ने अपनी फिल्म गदर 2 के ग्रैंड सक्सेस के बाद मुंबई में शानदार पार्टी होस्ट की जहां बॉलीवुड के कई अभिनेताओं ने शिरकत की। शाह रुख खान से लेकर सलमान खान तक ने मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान आमिर खान और सनी देओल की बॉन्डिंग ने भी सभी का दिल जीत लिया है।




 Aamir Khan-Sunny Deol At Gadar 2 Success Party: 'गदर 2' की जबरदस्त सफलता के बाद सनी देओल (Sunny Deol) ने मुंबई में एक शानदार पार्टी होस्ट की। इस ग्रैंड बैश में बी-टाउन से जुड़े कई नामी सितारे शामिल हुए। इनमें से एक आमिर खान (Aamir Khan) भी हैं।

सनी देओल की खुशी में शरीक हुए आमिर खान शामिल

यूं तो आमिर खान पार्टी वगैरह से दूर रहते हैं, लेकिन सनी देओल के बैश में आमिर खान ने शिरकत की। उनकी मौजूदगी ने पार्टी में चार-चांद लगा दिए। सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली बात आमिर और सनी की बॉन्डिंग थी, जिसने पूरे सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी।

सनी और आमिर ने साथ में खिंचवाईं तस्वीरें

2 सितंबर को आयोजित 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में आमिर खान, सनी देओल को ढेर सारी शुभकामनाएं देने पहुंचे। पार्टी के बाद सनी, आमिर को छोड़ने के लिए बाहर आए और साथ में ढेर सारी फोटोज खिंचवाईं। सनी और आमिर साथ में बहुत खुश दिख रहे थे।

पैपराजी को पोज देने के बाद सनी देओल और आमिर खान ने एक-दूसरे को गले भी लगाया। 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट', सनी देओल का हाथ पकड़कर उन्हें शुभकामनाएं देते दिखे। सनी और आमिर की बॉन्डिंग से साफ पता चलता है कि वह कितने अच्छे दोस्त हैं। वीडियो देख लोग जमकर अपने फेवरेट स्टार्स पर प्यार लुटा रहे हैं।
फिल्मों के क्लैश ने नहीं बिगाड़ी सनी-आमिर की दोस्ती

सनी देओल और आमिर खान हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। कई बार दोनों की फिल्मों का क्लैश हुआ, लेकिन मजाल है कि उनकी दोस्ती पर कोई असर पड़ा हो। 22 साल पहले आमिर की 'लगान' और सनी की 'गदर एक प्रेम कथा' रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था।

ऐसा एक बार नहीं, बल्कि तीन दफा हुआ। 'लगान' और गदर एक प्रेम कथा के अलावा सनी और आमिर की फिल्मों 'घातक' वर्सेज 'राजा हिंदुस्तानी' और 'घायल' वर्सेज 'दिल' के बीच क्लैश हुआ था। दिलचस्प बात ये है कि टक्कर के बावजूद दोनों स्टार्स की फिल्मों ने जबरदस्त बिजनेस किया था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages