Singham Again Box Office Day 1 निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। उम्मीद लगाई जा रही थी कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धमाकेदार शुरुआत के साथ धमाल मचा देगी और दीवाली माहौल में ऐसा होता दिख रहा है। इसका अंदाजा आप सिंघम अगेन के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जरिए लगा सकते हैं।

बॉक्स ऑफिस पर उठा कमाई का बवंडर
ओपनिंग डे पर कर डाला सॉलिड कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क Singham Again Box Office Collection Day 1: दीवाली धमाका के तौर पर अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन को आज से बड़े पर्दे पर रिलीज कर दिया गया है। निर्देशक रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर इस मूवी का फैंस कई सालों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन रिलीज के पहले दिन धमाकेदार कारोबार करेगी। अब ऐसा ही कुछ होता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि सिंघम अगेन के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है।
सिंघम अगेन पर जमकर हुई नोटों की बारिशबंपर एडवांस बुकिंग कलेक्शन और अजय देवगन के अलाव सिनेमा जगत के बड़े-बड़े कलाकारों की मौजूदगी के दम पर ये दावा किया जा रहा था कि ओपनिंग डे पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठा देगी। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के आधार पर फिलहाल ऐसा होता हुआ भी दिख रहा है। खबर लिखे जाने तक सिंघम अगेन ने रिलीज से पहले दिन 43.50 करोड़ का धमाकेदार कारोबार कर लिया है।
.jpg)
दीवाली के मौसम में सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग देने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। इससे ये कहा जा सकता है कि फैंस को ये मूवी एक दम पैसा वसूल लग रही है।
.jpg)
हैरान करने वाली बात ये है कि रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन को उतने क्रिटिक्स की तरफ से उतने अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं, जिसकी उम्मीद मेकर्स लगाए बैठे हुए थे। लेकिन मास एक्शन फिल्म के तौर पर ये फिल्म यकीनन तौर पर करिश्मा करती दिख सकती है।
अजय देवगन की हाईएस्ट ओपनिंगरिलीज के पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई के साथ ही सिंघम अगेन ने अजय देवगन के लिए बड़ा माइलस्टोन क्रिएट कर दिया है। ये फिल्म उनके करियर की सबसे अधिक ओपनिंग हासिल करने वाली मूवी बन गई है। इससे पहले साल 2015 में आई सिंघम रिटर्न्स ने रिलीज के पहले दिन 32 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
सिंघम अगेन में स्टार्स की भरमारफिल्म सिंघम अगेन के ट्रेलर में ही ये रिवील हो गया था कि इस मूवी में हिंदी सिनेमा के कई सितारे एक साथ नजर आने वाले हैं। अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह जैसे सेलेब्स सिंघम अगेन में अपने-अपने किरदारों में जचे हैं।
.jpg)
इसके अलावा मूवी के पोस्ट क्रेडिट सीन में सलमान खान की एंट्री ने भी सिनेमाघरों में दर्शकों को सीटियां बजाने के लिए मजबूर किया है। माना ये जा रहा है कि ओपनिंग वीकेंड तक ये सिंघम अगेन तगड़ा बिजनेस कर सकती है।
No comments:
Post a Comment