भारत में कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग, एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी
शाई होप की अगुआई में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर लियाम लिविंगस्टन की अगुआई वाली इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की विस्फोटक बल्लेबाजी को 45.1 ओवर में 209 रन पर समेट दिया। बारिश के चलते मैच को 35 ओवर का कर दिया गया और वेस्टइंडीज का लक्ष्य 157 रन कर दिया गया।

HIGHLIGHTSपहले मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को दी है मात
दूसरे वनडे में वापसी करने चाहेगी इंग्लैंड की टीम
एंटीगुआ में खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा। बारिश से प्रभावित पहले वनडे मैच में मेजबान टीम ने आठ विकेट से जीतकर इंग्लैंड को धूल चटा दी थी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवर में 209 रन बनाए थे। बारिश के चलते खेल को 35 ओवर का कर दिया गया था। एविन लुईस ने शानदार 94 रन की पारी खेली।
शाई होप की अगुआई में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर लियाम लिविंगस्टन की अगुआई वाली इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की विस्फोटक बल्लेबाजी को 45.1 ओवर में 209 रन पर समेट दिया। बारिश के चलते मैच को 35 ओवर का कर दिया गया और वेस्टइंडीज का लक्ष्य 157 रन कर दिया गया। एविन लुईस ने 69 गेंद पर 94 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और आठ छक्के शामिल थे। वेस्टइंडीज ने 25.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
वापसी करना चाहेगी इंग्लैंडअब दोनों टीमें सीरीज के दूसरे वनडे मैच में एकबार फिर भिड़ने को तैयार हैं। वेस्टइंडीज सीरीज में जहां बढ़त बनाने को देखेगी, वहीं, इंग्लैंड वापसी करते हुए कड़ी टक्कर देना चाहेगा। जोस बटलर की गैरमौजूदगी में लियाम लिविंगस्टन ने कप्तानी का भार संभाला है। ऐसे में लियाम जीत दर्ज कर वापसी करना चाहेंगे। ऐसे में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़े सारे सवालों पर एक नजर:-
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे कब खेला जाएगा?
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे 2 नवंबर (शनिवार) को खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे कहां खेला जाएगा?वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे किस समय शुरू होगा?
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा।
भारत में वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड दूसरे वनडे का लाइव प्रसारण कहां देखें?भारत में वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड दूसरे वनडे मैच का कोई सीधा प्रसारण उपलब्ध नहीं होगा।
भारत में वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?भारत में WI बनाम ENG दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
दूसरे वनडे की संभावित प्लेइंग-11वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11: ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, कीसी कार्टी, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेस, गुडाकेश मोती, मैथ्यू फोर्ड, जेडन सील्स, अल्जारी जोसेफ
इंग्लैंड संभावित प्लेइंग 11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), जॉर्डन कॉक्स, विल जैक्स, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टन (कप्तान), डैन मूसली, सैम करन, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जॉन टर्नर, जोफ्रा आर्चर
No comments:
Post a Comment