Credit Card से भी भर सकते हैं इंश्योरेंस का प्रीमियम, यहां जाने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, November 2, 2024

Credit Card से भी भर सकते हैं इंश्योरेंस का प्रीमियम, यहां जाने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Credit Card से भी भर सकते हैं इंश्योरेंस का प्रीमियम, यहां जाने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूजर्स की संख्या में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कई लोग शॉपिंग बिजली बिल का भुगतान और टिकट बुकिंग के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। अब इसके अलावा आप क्रेडिट कार्ड के जरिये इंश्योरेंस (insurance ) का प्रीमियम की पेमेंट कर सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप कैसे क्रेडिट कार्ड के जरिये प्रीमियम भर सकते हैं।

Credit Card से इंश्योरेंस का प्रीमियम भर सकते हैं

HIGHLIGHTSCredit Card के जरिये इंश्योरेंस का प्रीमियम भरा जा सकता है।
आप ऑटो-डेबिट पेमेंट का भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। क्रेडिट कार्ड (Credit Card) ने पेमेंट को काफी आसान कर दिया है। अब वॉलेट में कैश हो न हो तब भी हम आसानी से शॉपिंग या खर्चें कर सकते हैं। हम सब यह जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड के जरिये हम शॉपिंग, फ्लाइट टिकट बुक, बिजली बिल की पेमेंट कर सकते हैं।


आज के समय में इंश्योरेंस भी काफी जरूरी हो गया है। इंश्योरेंस का समय-समय पर प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए हमें अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस को देखना होता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अब क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप इंश्योरेंस का प्रीमियम (Insurance Premium) भी भर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के जरिये इंश्योरेंस (Insurance) प्रीमियम भरना आसान के साथ इसके कई फायदे भी होते हैं।

हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप क्रेडिट कार्ड के जरिये इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान कैसे कर सकते हैं।


ये है पूरा प्रोसेसआपको सबसे पहले इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट या फिर ऐप्स पर जाना है।
इसके बाद इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट के सेक्शन पर जाएं।
अब प्रीमियम पेमेंट के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
पेमेंट ऑप्शन में आपको क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करना है।
अब अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स भरे और पेमेंट कन्फर्म करें।आप चाहें तो ऑटो-डेबिट का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। ऑटो-डेबिट सर्विस का ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद प्रीमियम का पेमेंट ऑटोमैटिक हो जाएगा। इसमें आपको बार-बार प्रीमियम पेमेंट करने की टेंशन नहीं रहेगा।

बता दें कि क्रेडिट कार्ड के जरिये इंश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट करना काफी अच्छा ऑप्शन है। आइए, इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानते हैं।


क्या है फायदे और नुकसानअगर आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस नहीं है फिर भी आप आसानी से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।
टाइम से प्रीमियम का भुगतान करने का पॉजिटिव असर क्रेडिट स्कोर (Credit Score) पर पड़ेगा।
कई क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट (Credit Card Reward Point) मिलता है।
अगर आप पेमेंट के लिए ऑटो-डेबिट का ऑप्शन चुनते हैं तो समय पर प्रीमियम का भुगतान होगा।आपको बता दें कि कई इंश्योरेंस कंपनी क्रेडिट कार्ड के जरिये प्रीमियम पेमेंट करने पर अतिरिक्त शुल्क लेते हैं। ऐसे में आपको यह ऑप्शन सेलेक्ट करने से पहले नियम व शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages