मुझे छोटा ब्लाउज दिया...', Nora Fatehi ने 'दिलबर' गाने के मेकर्स को लेकर किए खुलासे - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, November 2, 2024

मुझे छोटा ब्लाउज दिया...', Nora Fatehi ने 'दिलबर' गाने के मेकर्स को लेकर किए खुलासे

 मुझे छोटा ब्लाउज दिया...', Nora Fatehi ने 'दिलबर' गाने के मेकर्स को लेकर किए खुलासे


डांसर नोरा फतेही कनाडा से भारत में नाम कमाने आईं। एक्ट्रेस ने कुछ ही समय में आकर इंडस्ट्री में अपना नाम किया। उन्हें कमरिया और दिलबर जैसे गानों के लिए जाना जाता है। अब एक्ट्रेस ने इसको लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। नोरा ने बताया कि उन्होंने फ्री में ये आइटम सॉन्ग किया था जबकि खुद उनके पास खाने तक को पैसे नहीं थे।

नोरा फतेही ने किए चौंकाने वाले खुलासे

कई बार फ्री में भी किया काम
नोरा ने किए कई बड़े खुलासे
डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही कई लोकप्रिय हिंदी फिल्मों में अपने डांस सीक्वेंस से तहलका मचा चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने डांस मूव्स से बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाया और आज इस आर्ट में उन्हें कोई टक्कर नहीं दे सकता है। बड़ी फिल्मों के बीच में एक्ट्रेस के आइटम सॉन्ग को तड़का लगाकर ऑडियंस को आकर्षित करने की कोशिश की जाती है।

नोरा ने फ्री में किया काम
अब हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने इंडस्ट्री के कई राज खोले। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 में राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ने बताया कि जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का पॉपुलर गाना दिलबर जिस पर आज पूरा बॉलीवुड थिरकता है उसके लिए उन्हें पैसे ही नहीं दिए गए थे। ये गाना काफी ज्यादा हिट था और यूट्यूब पर इसको लाखों बार देखा गया।




कर चुकी थीं भारत छोड़ने का फैसलाअपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए नोरा ने बताया कि ये एक ऐसा समय था जब उनके पास खाने तक के लिए पैसे नहीं थे। नोरा ने बताया कि वो अपना सामान बांधकर इंडिया छोड़ने का फैसला कर चुकी थीं जब उनको 'दिलबर'और 'कमरिया' गाने के लिए कॉल आया।


डांसर्स को खुद दी ट्रेनिंग

नोरा ने कहा कि उन्होंने पहले "कमरिया" के लिए शूटिंग की और उसके दो हफ्ते बाद ही "दिलबर" गाने के लिए काम किया। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें पैसे की सख्त जरूरत थी, लेकिन उस वक्त पैसे कमाने के लिए उन्होंने काम नहीं किया क्योंकि वो खुद को साबित करना चाहती थीं। नोरा ने बताया कि ‘दिलबर’ गाने को लिए उन्होंने सभी डांसर्स को एक हफ्ते तक खुद ट्रेनिंग दी ताकि स्टेप्स को मिलाया जा सके। इसी इंटरव्यू में नोरा ने बताया कि दिलबर गाने के लिए मेकर्स ने उन्हें बहुत ही छोटा ब्लाउज पहनने के लिए दिया था क्योंकि वो उन्हें सेक्सुलाइज करना चाहते थे। हालांकि एक्ट्रेस ने इसके लिए मना कर दिया था।



नोरा ने मेकर्स से साफ कहा कि वो ये ब्लाउज नहीं पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे पता है कि आप मुझे कामुक दिखाना चाहते हो, मैं समझती हूं ये सेक्सी गाना है लेकिन इसे अश्लील नहीं बनाना चाहती। फिर उन्होंने मेरे लिए नया ब्लाउज बनवाया।'

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages