बॉक्स ऑफिस पर डाकू का डंका, 10वें दिन कमाई में आया तगड़ा उछाल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, January 22, 2025

बॉक्स ऑफिस पर डाकू का डंका, 10वें दिन कमाई में आया तगड़ा उछाल

 बॉक्स ऑफिस पर डाकू का डंका, 10वें दिन कमाई में आया तगड़ा उछाल


तेलुगु फिल्मों का जादू इस वक्त फैंस के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी खूब चल रहा है। पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई पुष्पा 2 के कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ कमाई के सभी आंकड़ों को चकनाचूर कर दिया। अभी पुष्पा 2 की आंधी थमी थी नहीं कि नंदमूरि बालाकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर नोट बटोरना शुरू कर दिया। जानें 10वें दिन का कारोबार।

10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए डाले इतने करोड़ (Photo Credit- X)

 Daaku Maharaj Box Office Collection Day 10: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार नंदमूरि बालाकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की मोस्ट अवेटेड मूवी डाकू महाराज अपना डंका दुनियाभर में बजा रही है। इस एक्शन थ्रिलर मूवी में बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) ने खलनायक की भूमिका अदा की है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर गर्दा उड़ाने वाली इस फिल्म ने कई बड़े बजट की फिल्मों को धूल चटा दी है। आइए इस लेख में जानते हैं कि रिलीज के 10 दिनों में डाकू महाराज ने कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है।


दूसरे हफ्ते में छू पाएगी 90 करोड़ का आंकड़ा?
12 जनवरी को डाकू महाराज फिल्म को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। संडे की छुट्टी का भरपूर फायदा उठाते हुए फिल्म ने शानदार ओपनिंग ली थी और ग्लोबली पहले दिन 56 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया था। इन आंकड़ों के बाद मेकर्स की उम्मीदें फिल्म से काफी बढ़ गई थीं।




Photo Credit- Instagram

फिल्म को तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज किया गया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने कमाई के मामले में गेम चेंजर और फतेह जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए भारत में कुल 81.35 करोड़ का बिजनेस कर डाला है जोकि काफी अच्छे नतीजे हैं।



Photo Credit- Sacnilk


9वें दिन के मुकाबले कमाई में इतना उछालडाकू महाराज की रिलीज को ये दूसरा हफ्ता था। पहले हफ्ते से मूवी ने 66.4 करोड़ रुपए कमाए थे। जिसमें अकेले ओपनिंग डे का आंकड़ा 25.35 करोड़ का था। वहीं नंबर को देखें तो दूसरे हफ्ते में थोड़ी गिरावट तो देखने को मिल रही है। पिक्चर ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.40 का कारोबार किया है जो 9वें दिन के मुकाबले 40 लाख ज्यादा है।

इसे उम्मीद की एक किरण माना जा सकता है। फिल्म में की कहानी लोगों को काफी पसंद आई है जो एक वजह बन सकती है इन आंकड़ों में आने वाले दिनों में उछाल देखने को मिलेगा। बता दें कि इस मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

क्या है डाकू महाराज की कहानी?फिल्म डाकू महाराज में नंदमूरि बालाकृष्ण चंबल के एक डकैत का रोल प्ले कर रहे हैं। कैसे एक आम आदमी बदलते हालातों के बीच डाकू बन जाता है, पूरी कहानी इसी चीज के इर्द-गिर्द घूमती है। वहीं बॉबी देओल की बात करें तो पर्दे पर कई साल तक हीरोगिरी से दिल जीतने वाले एक्टर अब विलेन के रोल में काफी पसंद किए जा रहे हैं। इस फिल्म में भी अभिनेता ने खलनायक की भूमिका में अपने काम की छोड़ी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages