कर्नाटक में दो अलग-अलग सड़क हादसों में गई 14 लोगों की जान, 25 घायल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, January 22, 2025

कर्नाटक में दो अलग-अलग सड़क हादसों में गई 14 लोगों की जान, 25 घायल

 कर्नाटक में दो अलग-अलग सड़क हादसों में गई 14 लोगों की जान, 25 घायल


कर्नाटक के रायचूर और यल्लापुरा से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है यल्लापुरा में ट्रक 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया। दोनों घटना में कुल 14 लोगों की मौत हो गई है वहीं 25 घायल बता जा रहे हैं। दुर्घटना में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कर्नाटक सड़क हादसे में कई लोगों की मौत (फाइल फोटो)


 कर्नाटक के रायचूर और यल्लापुरा से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। रायचूर में एक वाहन के पलटने से तीन छात्रों समेत चार लोगों की मौत हो गई और दस अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सिंधनूर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया।


साथ ही शवों को शवगृह में और घायलों को अस्पताल पहुंचा गया। सिंधनूर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


नरहरि मंदिर में पूजा करने आए थे छात्रयह वाहन मंत्रालय संस्कृत पाठशाला के छात्रों को ले जा रहा था जो नरहरि मंदिर में पूजा करने के लिए हम्पी की तीर्थयात्रा पर थे। पुलिस ने बताया कि हादसा सिंधनूर में अरागिनमारा कैंप के पास हुआ। मृत छात्रों की पहचान आर्यवंदन (18), सुचींद्र (22) और अभिलाष (20) के रूप में हुई है। इस हादसे में ड्राइवर शिवा (24) की भी जान चली गई। 10 घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यल्लापुरा में दर्दनाक हादसा

वहीं बताया जा रहा है यल्लापुरा एक ट्रक में सुबह 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया। ट्रक में सभी सब्जी विक्रता सावनूर से चलकर फल बेचने के लिए येल्लापुरा मेले की ओर जा रहे थे। उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने कहा कि वे सावनूर-हुबली रोड पर यात्रा कर रहे थे जब एक जंगली इलाके में दुर्घटना हुई।

कैसा हुई दुर्घटना?नारायण ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'सुबह करीब साढ़े पांच बजे ट्रक चालक दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में एकदम बायीं ओर चला गया और करीब 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया।' उन्होंने कहा कि घाटी में सड़क पर कोई सुरक्षा दीवार नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages