इस स्‍टार ने बना दिया जसप्रीत बुमराह का दिन, भारतीय गेंदबाज का रिएक्‍शन आया सामने - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, January 21, 2025

इस स्‍टार ने बना दिया जसप्रीत बुमराह का दिन, भारतीय गेंदबाज का रिएक्‍शन आया सामने

इस स्‍टार ने बना दिया जसप्रीत बुमराह का दिन, भारतीय गेंदबाज का रिएक्‍शन आया सामने

Jasprit Bumrah टीम इंडिया के स्‍टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि शनिवार को मुंबई में एक इवेंट के दौरान कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन से तरीफ पाना खास था। मार्टिन ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान बुमराह का जिक्र किया और मजाकिया अंदाज में सुझाव दिया कि भारतीय तेज गेंदबाज की मौजूदगी के कारण शो को रोक देना चाहिए।

चोट से जूझ रहे हैं जसप्रीत बुमराह। इमेज- बीसीसीआई

 टीम इंडिया के स्‍टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि शनिवार को मुंबई में एक इवेंट के दौरान कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन से तरीफ पाना खास था। मार्टिन ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान बुमराह का जिक्र किया और मजाकिया अंदाज में सुझाव दिया कि भारतीय तेज गेंदबाज की मौजूदगी के कारण शो को रोक देना चाहिए।


बुमराह के लिए रोका शो
मार्टिन ने कहा, "रुको, हमें शो खत्म करना होगा क्योंकि जसप्रीत बुमराह बैकस्टेज आकर खेलना चाहते हैं। वह कहते हैं कि उन्हें अब मेरे सामने गेंदबाजी करने की जरूरत है।" इसके बाद मार्टिन ने बुमराह को पुकारा और कहा, "हम उनसे 15 मिनट इंतजार करने के लिए कहेंगे।" बुमराह ने इंस्टाग्राम पर रिएक्‍ट किया है। बुमराह ने लिखा, "इसने मुझे खुशी दी! मुंबई में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में गजब का माहौल था।"


चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम में बुमराहहाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान हुआ। बुमराह को इस 15 सदस्‍यीय टीम में जगह दी गई है। हालांकि, 50 ओवर के टूर्नामेंट में उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर करेगी। चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने कहा कि उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले ग्रुप चरण मैच के लिए बुमराह फिट हो जाएंगे।

अगरकर ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा था, "बुमराह को पांच सप्ताह के लिए ऑफ-लोड करने के लिए कहा गया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हम उनकी फिटनेस का इंतजार कर रहे हैं और फरवरी की शुरुआत में मेडिकल टीम से उनकी स्थिति के बारे में पता चलेगा।"

सिडनी टेस्‍ट में चोटिल हुए थे

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी टेस्‍ट में जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे। सिडनी टेस्‍ट की दूसरी पारी में उन्‍होंने गेंदबाजी तक नहीं की थी। हालांकि, 5 मैचों की सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन शानदार था। वह सीरीज में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। भारतीय तेज गेंदबजा ने 5 मैच में 32 शिकार किए थे। इतना नहीं उन्‍होंने पहले और आखिरी टेस्‍ट में भारतीय टीम की कप्‍तानी भी की थी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages