कैंसर के चलते Hina Khan के हाथ से छिन गए थे कई प्रोजेक्ट्स, बोलीं- पहले थी दिक्कत अब... - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, January 21, 2025

कैंसर के चलते Hina Khan के हाथ से छिन गए थे कई प्रोजेक्ट्स, बोलीं- पहले थी दिक्कत अब...

 कैंसर के चलते Hina Khan के हाथ से छिन गए थे कई प्रोजेक्ट्स, बोलीं- पहले थी दिक्कत अब...


जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इस वक्त कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही हैं। पिछले साल एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी को लेकर जानकारी दी थी और तभी से वह चर्चा में बनी हुई हैं। हिना खान ने हाल ही में खुलासा किया है कि कैंसर के चलते उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट्स चले गए हैं जिसने उन्हें बहुत तकलीफ पहुंचाई।

कैंसर के चलते हिना खान ने कुर्बान किए दो प्रोजेक्ट्स। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की भूमिका निभाकर मशहूर हुईं हिना खान (Hina Khan) ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। जब से हिना ने अपने कैंसर का खुलासा किया है, तभी से वह लाइमलाइट में हैं। वह कभी इंटरव्यूज या फिर सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए अपने इलाज को लेकर अपडेट देती रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने बताया कि इसने उनके काम पर क्या अफेक्ट डाला है।


हिना खान ने पिछले साल जून में खुलासा किया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं। अपने कैंसर के एलान ने उनके चाहने वालों को दंग कर दिया था। हालांकि, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सिर्फ अपना मजबूत साइड ही दिखाया है। उन्होंने हिम्मत हारने की बजाय अपनी हेल्थ पर ध्यान देने का फैसला किया और इसके लिए उन्हें कई प्रोजेक्ट्स को भी छोड़ना पड़ा।


कैंसर ने काम पर डाला था असरहिना खान ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि इलाज के दौरान उनके काम पर क्या असर पड़ा। एक्ट्रेस ने इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में कहा, "कुछ प्रोजेक्ट्स थे, जो मैं शुरू करने वाली थी, लेकिन आपसी चर्चा के बाद हमने इसे छोड़ दिया। कैंसर कोई 2.3 महीने में ठीक नहीं होने वाला था। इसे एक साल या डेढ़ साल भी लग सकता है। लोगों के डेडलाइंस होते हैं, तो उन्हें मुझे रिप्लेस करना पड़ा। यह उनके लिए मुश्किल था, लेकिन यह ठीक था।"





प्रोजेक्ट्स छिनने से परेशान हो गई थीं हिना खान

हिना खान ने आगे कहा, "मुझे दो प्रोजेक्ट्स को छोड़ना पड़ा, क्योंकि उस समय मुझे अपने हेल्थ को प्रायोरिटी देना ज्यादा जरूरी था। सही होना मैटर करता है। शुरू में इसने मुझे अफेक्ट किया लेकिन अब यह मुझे परेशान नहीं करता है। मैं काम पर लौट आई हूं। थोड़ी गड़बड़ी हुई जिसे मैं हैंडल कर रही हूं।"




हिना खान का वर्क फ्रंटहाल ही में, हिना खान की वेब सीरीज गृह लक्ष्मी (Griha Laxmi) रिलीज हुई है, जिसमें वह चंकी पांडे के साथ नजर आ रही हैं। जल्द ही विदेशों में धमाल मचा चुकी उनकी फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड भी भारत में रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages