'ये हैं असली हीरो जिन्होंने भाई और परिवार....' Saif Ali Khan की बहन सबा अली खान ने बताया बुरे वक्त में कौन बना मजबूत ढाल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, January 22, 2025

'ये हैं असली हीरो जिन्होंने भाई और परिवार....' Saif Ali Khan की बहन सबा अली खान ने बताया बुरे वक्त में कौन बना मजबूत ढाल

 'ये हैं असली हीरो जिन्होंने भाई और परिवार....' Saif Ali Khan की बहन सबा अली खान ने बताया बुरे वक्त में कौन बना मजबूत ढाल


सैफ अली खान फिलहाल अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच गए हैं। बीते दिन उनकी कुछ फोटो वीडियोज सामने आए थे जिनमें उनके हाथ और गर्दन पर पट्टी बंधी नजर आई थी। एक्टर पर हुए इस हमले ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। इस बीच एक्टर की बहन सबा अली खान ने इस इंसान को खान परिवार का सुरक्षा का क्रेडिट दिया है।

सबा ने बताया किसने मुश्किल हालातों में दिया साथ (Photo Credit- Instagram)

 Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान अब अपने घर आ गए हैं। अभिनेता को 21 जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया था। फिलहाल उनकी सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है इस बीच उनकी बहन सबा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने खान परिवार के मेंबर के साथ फोटो शेयर की है। ध्यान देने वाली बात ये है कि सैफ की बहन ने इस इंसान को हमल के बाद परिवार की सेफ्टी करने का क्रेडिट देते हुए हीरो कहा है। आइए बताते हैं कौन हैं ये घर का सदस्य...


सैफ अली खान की बहन ने किसे बताया हीरो?
सबा अली खान भाई पर हुए हमले के बाद से लगातार फैंस के लिए अभिनेता से जुड़ी अपडेट शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट सैफ के छोटे बेटे की नैनी Eliyama Philip और घर की एक फीमेल स्टाफ मेंबर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'गुमनाम हीरो, जिसने अपना काम जिम्मेदारी से निभाया तब जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। भगवान आप दोनों को खुश रखे और उन सबको जिन्होंने मेरे भाई और उसके परिवार को सेफ रखने में योगदान दिया। आप लोग बेस्ट हो।'




Photo Credit- Instagram

मालुम हो कि घर में जब हमलावर घुसा था तो ये दोनों घर में मौजूद थे और परिवार का बचाव करने में सहायता की थी।

सबा अली खान के हाथ में हुआ था फ्रैक्चरसबा अली खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपने भाई की सेहत के बारे में लोगों को अपडेट देते हुए बताया था कि भाई अब ठीक हैं और भाई के साथ समय बिताने के बाद वापस आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। इसके आगे उन्होंने लिखा था, हालांकि मुझे एहसास नहीं हुआ था कि मेरी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है, मुझे भाई और मुझे अब्बा की क्रिकेट चोटों की याद आ गई!' फिलहाल वो सबा भी ठीक हैं और अपनी इलाज करवा रही हैं।



Photo Credit- Instagram


इस एक्टर ने उठाया सुरक्षा का जिम्माइस घटना के बाद खबर आ रही है कि सैफ अली खान की सुरक्षा और भी सख्त कर दिया गया है। बीती शाम 21 जनवरी को खबर आई थी कि फेमस बॉलीवुड एक्टर रॉनित रॉय सिक्योरिटी फर्म ने उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले ली है। रोनित एस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन एजेंसी के मालिक हैं। उन्होंने पहले मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ मिलकर काम किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages