इधर शपथ, उधर समर्थकों को बड़ी राहत... राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने US कैपिटल दंगों के 1500 आरोपियों को दी माफी
राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं। अब उन्होंने US कैपिटल दंगों के 1500 समर्थकों को माफी दे दी है। इस मामले में 250 से ज्यादा लोगों को अपराधों का दोषी ठहराया गया है। ट्रंप ने अपनी व्यापक क्षमादान शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए न्याय विभाग के इतिहास की सबसे बड़ी जांच और अभियोजन को खत्म किया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने 1500 समर्थकों को दी माफी (फोटो-एजेंसी)
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही कई बड़े फैसले लिए हैं। ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के कुछ घंटों बाद, 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल दंगे के लिए गिरफ्तार किए गए अपने समर्थकों को माफ कर दिया।
व्हाइट हाउस पहुंचने के तुरंत बाद एक हस्ताक्षर समारोह में डोनाल्ड ट्रंप के हवाले से कहा गया, 'ये बंधक हैं लगभग 1,500 लोग, इन्हें माफी।'
1 हजार से ज्यादा लोगों पर लगे थे आरोपन्याय विभाग के अनुसार, जनवरी की शुरुआत में, 6 जनवरी के संबंध में संघीय अदालत में 1,580 से अधिक लोगों पर आपराधिक आरोप लगाए गए थे, जिनमें से 1,000 से अधिक लोगों ने अपना दोष स्वीकार कर लिया था।
6 जनवरी के हमले के इतिहास को फिर से लिखने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प के सालों के अभियान के बाद माफी की उम्मीद की गई थी। US कैपिटल पर भीड़ के हमले में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे और सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को खतरा पैदा हो गया था।
ट्रंप ने पहले भी दिए थे संकेतव्हाइट हाउस में वापसी से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया था कि वह 6 जनवरी के आरोपियों के मामलों पर केस-दर-केस आधार पर विचार करेंगे।
दंगे का आरोपियों को देशभक्त और बंधक बताते हुए ट्रंप ने दावा किया था कि न्याय विभाग ने उनके साथ गलत व्यवहार किया।
डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालने के बाद इस मामले में तुरंत आदेश जारी किया है।
कब हुआ था हमला?साल 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की हार के बाद उनके समर्थक सड़कों पर आ गए थे और जमकर हिंसा की थी। इस दौरान यूएस कैपिटल में लोग घुस गए थे और तोड़फोड़ की थी। इस मामले में 1,500 से अधिक आरोपी लोगों पर मुकदमा चल रहा है। 250 से ज्यादा लोगों को अपराधों का दोषी ठहराया गया है। किसी भी जूरी ने कैपिटल दंगे के प्रतिवादी को पूरी तरह से बरी नहीं किया है।
No comments:
Post a Comment