60 घंटे तक की बैटरी और Dolby Audio सपोर्ट के साथ ये नए ईयरबड्स हुए भारत में लॉन्च, डिजाइन भी प्रीमियम - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, March 7, 2025

60 घंटे तक की बैटरी और Dolby Audio सपोर्ट के साथ ये नए ईयरबड्स हुए भारत में लॉन्च, डिजाइन भी प्रीमियम

 60 घंटे तक की बैटरी और Dolby Audio सपोर्ट के साथ ये नए ईयरबड्स हुए भारत में लॉन्च, डिजाइन भी प्रीमियम


Mivi SuperPods Concerto TWS ईयरफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन ईयरफोन्स में 60 घंटे तक की बैटरी यूजर्स को मिलेगी। डिवाइस में Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन के अलावा Dolby Audio और LDAC ऑडियो कोडेक का भी सपोर्ट भी दिया गया है। इस डिवाइस की कीमत भारत में 4000 रुपये से कम रखी गई है। आइए जानते हैं डिटेल।

Mivi SuperPods Concerto को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Mivi ने गुरुवार को भारत में SuperPods Concerto TWS इयरफोन्स लॉन्च किए। ये इयरफोन्स 35dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट के साथ आते हैं और इनमें 3D साउंडस्टेज टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये ईयरफोन्स, केस के साथ मिलकर टोटल 60 घंटे तक का यूज टाइम ऑफर करते हैं। ये TWS इयरफोन्स Hi-Res Audio सर्टिफिकेशन के साथ-साथ Dolby Audio और LDAC ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करते हैं। SuperPods Concerto को कंपनी के 'मेक इन इंडिया' पहल का हिस्सा बताया जा रहा है।

Mivi SuperPods Concerto की कीमत और उपलब्धता
Mivi SuperPods Concerto की कीमत भारत में 3,999 रुपये तय की गई है। ये ईयरफोन्स Metallic Blue, Mystic Silver, Royal Champagne, और Space Black कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं। इन्हें देश में Flipkart, Amazon, Mivi India वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।

Mivi SuperPods Concerto की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Mivi SuperPods Concerto में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन है, जिसमें एक घंटाघर (hourglass) आकार का स्टेम और ग्लॉसी फिनिश दी गई है। ये ईयरफोन्स Hi-Res Audio सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं और Dolby Audio टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं, जो यूजर्स को थिएटर जैसा एक्सपीरियंस देने का दावा करती है। इसके अलावा, ये Mivi की 3D Soundstage साउंड प्रोफाइल टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करते हैं।

Mivi के नए TWS ईयरफोन्स में ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी और LDAC ऑडियो कोडेक का सपोर्ट है। LDAC कोडेक यूजर्स को लॉसलेस हाई-रिजोल्यूशन ऑडियो ट्रांसमिशन देता है, जिससे साफ साउंड एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है। इनमें क्वाड-माइक यूनिट है और 35dB तक ANC के साथ Transparency Mode और कॉल नॉइज रिडक्शन जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। ये ईयरफोन्स डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करते हैं।

Mivi SuperPods Concerto केस के साथ कुल 60 घंटे तक का बैटरी लाइफ देने का दावा करते हैं। जबकि, ईयरफोन्स सिंगल चार्ज पर 8.5 घंटे तक चल सकते हैं। चार्जिंग केस में USB Type-C पोर्ट दिया गया है। 10 मिनट की क्विक चार्ज से 8 घंटे से ज्यादा का प्लेबैक टाइम मिलने का दावा है। केस और ईयरफोन्स का कुल वजन 44 ग्राम है। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इन ईयरबड्स के बारे में और भी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। यहां आपको काफी तस्वीरें भी देखने को मिल जाएंगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages