Apple 2026 में लॉन्च कर सकता है Foldable iPhone, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर भी आई डिटेल्स - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, March 7, 2025

Apple 2026 में लॉन्च कर सकता है Foldable iPhone, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर भी आई डिटेल्स

Apple 2026 में लॉन्च कर सकता है Foldable iPhone, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर भी आई डिटेल्स

Apple के अपकमिंग फोल्डेबल आईफोन को लेकर नई जानकारी सामने आई है। foldable iPhone के बारे में बताया जा रहा है कि यह 2026 में लॉन्च होगा। पहले कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि इसे क्लैमशेल डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अब बताया जा रहा है कि आईफोन का फोल्डेबल डिजाइन बुक स्टाइल की तरह होगा।

बुक-स्टाइल डिजाइन में आ सकता है फोल्डेबल आईफोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)


Apple इन दिनों अपने फोल्डेबल डिस्प्ले आईफोन पर काम कर रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा है कि कंपनी क्लैम-शैल डिजाइन वाला आईफोन लॉन्च करेगा। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें अपकमिंग फोल्डेबल आईफोन के डिजाइन और फीचर के बारे में कुछ और डिटेल सामने आई है। इसके साथ ही इस रिपोर्ट में फोल्डेबल आईफोन के लॉन्च टाइमलाइन और कीमत को लेकर भी जिक्र किया गया है।


Apple के foldable iPhone की संभावित खूबियां
पॉपुलर Apple एनालिस्ट Ming Chi-Kuo ने Medium पर एक ब्लॉग शेयर किया है। इसमें Apple के पहले foldable iPhone को लेकर डिटेल जानकारी दी गई है। उनके मुताबिक, फोल्डेबल आईफोन को बुक-स्टाइल डिजाइन में पेश किया जाएगा, जिसकी डिस्प्ले में क्रीज काफी कम होंगी। इसकी इनर डिस्प्ले 7.8 इंच और आउटर डिस्प्ले 5.5 इंच का होगा।

एपल के इस डिवाइस की थिकनेस फोल्ड होने पर 9mm से 9.5mm और अनफोल्ड होने पर 4.5mm से 4.8mm होगी। एपल के इस फोन का केस टाइटेनियम अलॉय का होगा।
एपल के फोल्डेबल आईफोन के हिंज के बारे में बताया जा रहा है कि ये स्टेनलेस स्टील और टायनेनियम अलॉय के होंगे।
अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर वे पहले ही बता चुके हैं कि फोल्डबल आईफोन का हिंज कवर और मिडिल फ्रेम NPI ब्राइट लेजर टेक्नोलॉजी का होगा।
अपकमिंग फोल्डेबल आईफोन के बारे में बताया जा रहा है कि एपल इससे फेस आईडी हटाकर साइड माउंटेड टच-आईडी दे सकता है।
एपल के फोल्डेबल आईफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके साथ ही फ्रंट फेसिंग कैमरा दोनों फोल्ड और अनफोल्ड डिस्प्ले में मिलेगा।
बैटरी की बात करें तो फोल्डेबल आईफोन में हाई-डेंसिटी बैटरी सेल का इस्तेमाल किया जाएगा। संभव है कि यही आईफोन 17 में दिया जा सकता है।
इसके साथ ही फोल्डेबल आईफोन में एपल के AI फीचर्स जैसे क्रॉस ऐप इंटीग्रेशन और दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे।
Apple foldable iPhone की संभावित कीमतब्लॉग में बताया है कि Apple अपने फोल्डेबल आईफोन को प्रीमियम डिवाइस के तौर पर मार्केट करेगा। इसकी कीमत 2,000 डॉलर (करीब 1.74 लाख रुपये) से शुरू हो सकती है। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि एपल इस फोन की फाइनल स्पेसिफिकेशन्स 2025 के सेकेंड क्वार्टर में लॉक करेगा। इसके साथ ही मास प्रोडक्शन 2026 के अंत तक शुरू होगा। एपल के फोल्डेबल स्मार्टफोन की दूसरी जेनरेशन 2027 में लॉन्च हो सकती है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages