Apple ने M4 चिप के साथ पेश किया नया MacBook Air, 15-इंच तक मिलेगा डिस्प्ले; इतनी है शुरुआती कीमत - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, March 9, 2025

Apple ने M4 चिप के साथ पेश किया नया MacBook Air, 15-इंच तक मिलेगा डिस्प्ले; इतनी है शुरुआती कीमत

Apple ने M4 चिप के साथ पेश किया नया MacBook Air, 15-इंच तक मिलेगा डिस्प्ले; इतनी है शुरुआती कीमत

Apple ने भारत में अपने MacBook Air लाइनअप को रिफ्रेश किया है। अब इस एंट्री-लेवल लैपटॉप मॉडल में कंपनी का 10-कोर M4 चिप दिया गया है जिसे सबसे पहले पिछले साल iPad Pro (2024) में दिया गया था। एपल के लेटेस्ट मैकबुक में एपल इंटेलिजेंस का भी फीचर दिया गया है। या आउट-ऑफ-बॉक्स macOS Sequoia पर चलता है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

MacBook Air 2025 को भारत में लॉन्च किया गया है।

 Apple ने बुधवार को अपने एंट्री-लेवल लैपटॉप मॉडल MacBook Air को रिफ्रेश किया। इसमें अब कंपनी का 10-कोर M4 चिप दिया गया है, जो पिछले साल iPad Pro (2024) में पहली बार आया था। अपने पिछले मॉडल की तरह, MacBook Air (2025) 13-इंच और 15-इंच Liquid Retina डिस्प्ले ऑप्शन्स में उपलब्ध है और 16GB रैम के साथ आता है। इसे 2TB तक SSD स्टोरेज के साथ कॉन्फिगर किया जा सकता है। Apple का ये लेटेस्ट MacBook, एपल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करता है और macOS Sequoia पर आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलता है।


MacBook Air (2025) की कीमत और उपलब्धता
MacBook Air (2025) की कीमत भारत में बेस मॉडल के लिए 99,900 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 16GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। वहीं, 15-इंच वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,24,900 रुपये है, जो 16GB+256GB मॉडल के लिए है।

Apple का नया MacBook Air मॉडल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और भारत में 12 मार्च से सेल पर जाएगा। ये मिडनाइट, सिल्वर, स्काई ब्लू और स्टारलाइट कलर ऑप्शन्स में मिलेगा।





MacBook Air (2025) के स्पेसिफिकेशन और फीचर्सMacBook Air (2025) 13-इंच (2,560x1,664 पिक्सल) और 15-इंच (2,880x1,864 पिक्सल) सुपर रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 224ppi की पिक्सल डेंसिटी और 500nits तक की पीक ब्राइटनेस है। कंपनी के मुताबिक, ये लैपटॉप दो एक्सटर्नल डिस्प्ले को 5K रिजोल्यूशन तक सपोर्ट करता है।

Apple ने MacBook Air (2025) को M4 चिप से लैस किया है, जिसमें 10-कोर CPU है- चार परफॉर्मेंस कोर और चार एफिशिएंसी कोर। इसमें 16-कोर Neural Engine, 8-कोर GPU और हार्डवेयर एक्सेलेरेटेड रे ट्रेसिंग का सपोर्ट भी है।

आप MacBook Air (2025) को 24GB तक रैम और 2TB तक SSD स्टोरेज के साथ कॉन्फिगर कर सकते हैं। इसमें क्वाड स्पीकर सेटअप के साथ Spatial Audio और तीन माइक का ऐरे है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, दो Thunderbolt 4/USB 4 पोर्ट, एक MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं।

नया MacBook Air (2025) एक Touch ID बटन के साथ आता है, जिससे लैपटॉप को अनलॉक करने या परचेजेज को ऑथेंटिकेट करने में मदद मिलती है। इसमें फोर्स टच ट्रैकपैड है, जो फोर्स क्लिक्स और मल्टी-टच जेस्चर को सपोर्ट करता है। साथ ही, 1080p FaceTime कैमरा सेंटर स्टेज फीचर के साथ दिया गया है।



13-इंच MacBook Air में 52.6Wh लिथियम-पॉलिमर बैटरी है, जो 70W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन बेस मॉडल के साथ 30W USB Type-C पावर एडाप्टर मिलता है। 15-इंच वेरिएंट में थोड़ी बड़ी 66.5Wh बैटरी है। Apple का दावा है कि ये लेटेस्ट MacBook Air वेब ब्राउजिंग के लिए 15 घंटे और Apple TV ऐप पर वीडियो प्लेबैक के लिए 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages