पलक झपकते ही जमींदोज हुई बहुमंजिला इमारत, बैंकॉक में दिखा तबाही का मंजर - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, March 28, 2025

पलक झपकते ही जमींदोज हुई बहुमंजिला इमारत, बैंकॉक में दिखा तबाही का मंजर

 पलक झपकते ही जमींदोज हुई बहुमंजिला इमारत, बैंकॉक में दिखा तबाही का मंजर


Myanmar Earthquake म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। भूकंप कितना शक्तिशाली था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि थाईलैंड में एक बहुमंजिला इमारत पलक झपकते मलबे में तब्दील हो गई। वहीं दोनों देशों से कई खौफनाक तस्वीर सामने आई है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.2 रही मापी गई।

Myanmar Earthquake Video: म्यांमार और थाईलैंड में 7.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए।(फोटो सोर्स: एक्स हैंडल)


म्यांमाार और थाईलैंड में शुक्रवार को भूकंप (Earthquake in Bangok and Myanmar) के तेज झटके महसूस हुए। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप के पहले झटके की तीव्रता 7.2 रही जब्कि दूसरी की 7.0 रही।


चंद सेकेंड में जमीनदोज हुई बहुमंजिला इमारत
भूकंप के तेज झटके महसूस होने के बाद लोग सड़क पर जमा हो गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ चंद सेकेंड में बहुमंजिला इमारत जमीनदोज हो गई। वीडियो म्यांमार के शहर मांडले की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि धाराशाही होने के बाद बिल्डिंग के मलबा धुएं का आकार लेकर आसमान में फैल गया।

भूकंप का केंद्र म्यांमार का Sagaing रहा। भूकंप के झटकों की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर बना लोकप्रिय एवा ब्रिज (Ava Bridge) ढह गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages