लाहौर में है भगवान राम के पुत्र लव की समाधि, कांग्रेस नेता ने की पूजा; कहा- पाकिस्तान सरकार भी यह मानती है - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, March 7, 2025

लाहौर में है भगवान राम के पुत्र लव की समाधि, कांग्रेस नेता ने की पूजा; कहा- पाकिस्तान सरकार भी यह मानती है

 लाहौर में है भगवान राम के पुत्र लव की समाधि, कांग्रेस नेता ने की पूजा; कहा- पाकिस्तान सरकार भी यह मानती है


चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल देखने लाहौर पहुंचे राजीव शुक्ला ने भगवान राम के बेटे लव की समाधि पर प्रार्थना की। उन्होंने समाधि की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की। राजीव शुक्ला ने जानकारी दी कि पाकिस्तान का लाहौर शहर लव के नाम पर बसा है। पाकिस्तान का एक अन्य शहर कसूर को कुश के नाम पर बसाया गया है।

समाधि पर प्रार्थना करते बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला। ( फोटो- X: @ShuklaRajiv)

 पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान का दौरा किया। इस दौरान वे लाहौर के प्राचीन किले में मौजूद भगवान श्रीराम के पुत्र लव की समाधि पहुंचे। यहां उन्होंने प्रार्थना की। राजीव शुक्ला ने सोशल मीडिया पर यह भी जानकारी दी कि समाधि का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।


लव की समाधि पर की प्रार्थना
अपने एक्स अकाउंट पर राजीव शुक्ला ने लिखा कि लाहौर के प्राचीन किले में प्रभु राम के पुत्र लव की प्राचीन समाधि है। लाहौर नाम भी उन्हीं के नाम से है। वहां प्रार्थना का अवसर मिला। पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी इस समाधि का जीर्णोद्धार करवा रहे हैं। मोहसिन ने मुख्यमंत्री रहते यह काम शुरू करवाया था।




कुश के नाम पर बसा कसूर शहर

एक अन्य पोस्ट पर राजीव शुक्ला ने बताया कि लाहौर के म्युनिसिपल रिकॉर्ड में दर्ज है कि इस नगर भगवान राम के पुत्र लव के नाम पर बसाया गया था। कसूर शहर को उनके दूसरे पुत्र कुश के नाम पर बसाया गया। पाकिस्तान सरकार भी यह बात मानती है।

सेमीफाइनल देखने पहुंचे थे लाहौर5 मार्च को पाकिस्तान के लाहौर में दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच चैंपियन ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। इस मैच को देखने राजीव शुक्ला लाहौर पहुंचे थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर मैच के दौरान की फोटो साझा की थी। उनके साथ पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी मौजूद थे। सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।




कौन हैं राजीव शुक्ला?उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले राजीव शुक्ला कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं। मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष हैं। यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे राजीव शुक्ला कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य भी हैं। शुक्ला आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages