Salman Khan ने कंगना रनौत पर कसा तंज! नेपोटिज्म पर कहा- 'उनकी बेटी आएंगी तो फिल्म करेंगी या...' - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, March 28, 2025

Salman Khan ने कंगना रनौत पर कसा तंज! नेपोटिज्म पर कहा- 'उनकी बेटी आएंगी तो फिल्म करेंगी या...'

Salman Khan ने कंगना रनौत पर कसा तंज! नेपोटिज्म पर कहा- 'उनकी बेटी आएंगी तो फिल्म करेंगी या...'

आगामी फिल्म सिकंदर (Sikandar) का प्रमोशन कर रहे बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) ने एक हालिया इंटरव्यू में नेपोटिज्म के मुद्दे पर कमेंट किया और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर तंज कसा है। कंगना कई बार नेपो किड्स के खिलाफ बयानबाजी कर चुकी हैं। अब सलमान ने नेपोटिज्म पर कंगना को लेकर क्या बोला है चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

नेपोटिज्म को लेकर कंगना को सलमान खान ने मारा ताना। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्मों में अपनी अदाकारी के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वह अक्सर नेपोटिज्म के खिलाफ बयानबाजी करती हैं और स्टार किड्स की आलोचना करने मे भी पीछे नहीं रहती हैं। हाल ही में, सलमान खान ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर रिएक्शन दिया है और कंगना को भी ताना मारा है।


दरअसल, सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन के सिलसिले में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान जब उनसे नेपोटिज्म पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कंगना रनौत का नाम लेकर कमेंट किया। नेपोटिज्म पर उन्होंने कहा कि अगर उनके पिता मुंबई न आते तो शायद वह किसान होते।


नेपोटिज्म पर सलमान का रिएक्शनमीडिया संग बातचीत में नेपोटिज्म के मुद्दे पर सलमान खान ने कहा, "इस दुनिया में कोई भी व्यक्ति अपने दम पर नहीं बना है। मैं इस पर विश्वास नहीं करता। यह सब टीम वर्क है। अगर मेरे पिता इंदौर से मुंबई नहीं आते, तो मैं वहां खेती कर रहा होता। यह उनका फैसला था जिसने मेरे लिए रास्ता बनाया। वे यहां आए, फिल्मों में काम किया। अब मैं उनका बेटा हूं। मैं या तो वापस जा सकता हूं या यहां (मुंबई में) रह सकता हूं। लोग इन सबके लिए नए-नए शब्द लाते हैं, जैसे कि आप सभी अक्सर इस्तेमाल करते हैं - नेपोटिज्म। मुझे यह पसंद है।"






Photo Credit - Instagram


कंगना रनौत को लेकर सलमान का कमेंटइसी इवेंट में सलमान खान को किसी ने रवीना टंडन की बेटी राशा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल पूछा था पर सलमान खान ने गलती से कंगना रनौत का नाम सुन लिया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी को कुछ और करवाना पड़ेगा। सलमान ने कहा, "कंगना की बेटी आ रही है?"



Photo Credit - Instagram

जर्नलिस्ट ने क्लियर किया कि वह रवीना की बात कर रहे हैं। इसके बाद अभिनेता ने कहा, "अब कंगना की बेटी आएंगी तो फिल्म करेंगी या पॉलिटिक्स ज्वॉइन करेंगी। तो उनको भी..." सलमान की बात को पूरा करते हुए जर्नलिस्ट ने कहा कि नेपोटिज्म। अभिनेता ने कहा, "हां उसे (कंगना की बेटी) कुछ और करना पड़ेगा।"

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages