वेस्‍टइंडीज क्रिकेट में लीडरशिप में हुए बड़े बदलाव, क्रैग ब्रेथवेट ने टेस्‍ट कप्‍तानी छोड़ी, शाई होप बने नए टी20 कप्‍तान - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, April 1, 2025

वेस्‍टइंडीज क्रिकेट में लीडरशिप में हुए बड़े बदलाव, क्रैग ब्रेथवेट ने टेस्‍ट कप्‍तानी छोड़ी, शाई होप बने नए टी20 कप्‍तान

 वेस्‍टइंडीज क्रिकेट में लीडरशिप में हुए बड़े बदलाव, क्रैग ब्रेथवेट ने टेस्‍ट कप्‍तानी छोड़ी, शाई होप बने नए टी20 कप्‍तान


वेस्‍टइंडीज टीम में बड़े कप्‍तानी बदलाव देखने को मिले। क्रैग ब्रेथवेट ने चार साल के बाद टेस्‍ट कप्‍तानी छोड़ी जबकि शाई होप को नया टी20 इंटरनेशनल कप्‍तान बनाया गया है। होप ने रोवमैन पॉवेल की जगह ली। होप कैरेबियाई वनडे टीम के कप्‍तान भी हैं। वेस्‍टइंडीज जल्‍द ही नए टेस्‍ट कप्‍तान के नाम की घोषणा करेगा। वेस्‍टइंडीज को अपने घर में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलना है।


क्रैग ब्रेथवेट ने टेस्‍ट कप्‍तानी से इस्‍तीफा दिया (Pic Courtesy- X)

 वेस्‍टइंडीज क्रिकेट की लीडरशिप में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। क्रैग ब्रेथवेट ने टेस्‍ट कप्‍तानी से इस्‍तीफा दिया। वहीं, शाई होप को नया टी20 इंटरनेशनल कप्‍तान बनाया गया है।


वेस्‍टइंडीज में यह बदलाव ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घर में होने वाली अहम सीरीज से पहले हुआ। इसी के साथ कैरेबियाई टीम का आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप चक्र भी शुरू होगा।


ब्रेथवेट का इस्‍तीफाक्रैग ब्रेथवेट ने मार्च 2021 से वेस्‍टइंडीज की टेस्‍ट कमान संभाली थी। उन्‍होंने साल की शुरूआत में ही पाकिस्‍तान के सफल दौरे के बाद क्रिकेट वेस्‍टइंडीज को अपने फैसले की जानकारी दे दी थी।


क्रिकेट वेस्‍टइंडीज ने अपने बयान में कहा, 'ब्रेथवेट सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके जाने से पहले टीम में बदलाव हो जाए। यही वजह है कि उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले इस्‍तीफा दिया, ताकि नए लीडर को खुद को स्‍थापित करने में समय मिले। यह सीरीज ब्रेथवेट के लिए विशेष रहने वाली है, जो अपने 100वें टेस्‍ट से दो मैच दूर हैं। वह बिना अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी के अपनी बल्‍लेबाजी का लुत्‍फ उठाना चाहेंगे।'

जल्‍द नए कप्‍तान का होगा एलान

बयान में आगे कहा गया, 'क्रिकेट वेस्‍टइंडीज क्रैग ब्रेथवेट का कप्‍तान के रूप में सालों तक सेवा देने के लिए आभार जताता है। बोर्ड वेस्‍टइंडीज क्रिकेट के लिए उनके समर्पण और टेस्‍ट टीम को कई उपलब्धियां दिलाने में मार्गदर्शन देने के लिए धन्‍यवाद देता है। नए कप्‍तान के नाम का एलान आने वाले सप्‍ताहों में किया जाएगा।'


ब्रेथवेट की कमाल की कप्‍तानीक्रैग ब्रेथवेट का टेस्‍ट कप्‍तान के रूप में समय शानदार रहा है। वेस्‍टइंडीज ने 2024 में ब्रिस्‍बेन में आठ रन की यादगार जीत दर्ज की, जो ऑस्‍ट्रेलियाई सरजमीं पर 27 साल में उनकी पहली जीत थी। इस साल की शुरूआत में क्रैग ब्रेथवेट के नेतृत्‍व में वेस्‍टइंडीज ने पाकिस्‍तान में ऐतिहासिक सीरीज बराबर की। इस दौरान वेस्‍टइंडीज ने पाकिस्‍तान में टेस्‍ट जीतने के 34 साल के सूखे को खत्‍म किया।

इसके अलावा ब्रेथवेट की कप्‍तानी में वेस्‍टइंडीज ने अपने घर में इंग्‍लैंड को 2022 में मात दी। वहीं, 2021 में कोविड-19 महामारी के दौरान चुनौतीपूर्ण स्थितियों में ब्रेथवेट ने वेस्‍टइंडीज को बांग्‍लादेश पर 2-0 की सीरीज जीत दिलाई।


शाई होप सीमित ओवर कप्‍तानवेस्‍टइंडीज क्रिकेट में केवल टेस्‍ट प्रारूप की लीडरशिप में बदलाव नहीं हुआ। शाई होप को नया टी20 इंटरनेशनल कप्‍तान बनाया गया है। होप पहले से ही वनडे कप्‍तान हैं और उन्‍हें एक और जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। वह रोवमैन पॉवेल की जगह लेंगे।

वेस्‍टइंडीज के लीडरशिप में बदलाव अहम सीरीज से पहले हुए हैं। कैरेबियाई टीम अपने घर में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद वो सफेद गेंद क्रिकेट के लिए इंग्‍लैंड और आयरलैंड दौरे पर जाएगी। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 25 जून से तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलेगी वेस्‍टइंडीज।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages