7300mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y300 Pro+, क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, April 1, 2025

7300mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y300 Pro+, क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा

7300mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y300 Pro+, क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा

वीवो ने होम मार्केट चीन में नया फोन लॉन्च किया है। यह फोन Vivo Y300 Pro+ नाम से पेश किया गया है जिसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला 7300mAh की बैटरी दी गई है। वीवो का यह फोन Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ 8GB और 12GB रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन 50MP का कैमरा दिया गया है।


Vivo Y300 Pro+ स्मार्टफोन क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च


Vivo ने अपनी Y300 लाइनअप का नया मॉडल पेश किया है। इस फोन को कंपनी ने होम मार्केट में Vivo Y300 Pro+ नाम से लॉन्च किया गया है। इस फोन को कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है। इस फोन की हाइलाइट इसका बैटरी पैक है। यहां हम आपको वीवो के लेटेस्ट स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और अन्य डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।


Vivo Y300 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y300 Pro+ स्मार्टफोन में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले HDR10+, FHD+ रेजोल्यूशन और 5000 निट्स तक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। वीवो के इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का Sony IMX882 सेंसर है। इस फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।



Vivo Y300 Pro+ स्मार्टफोन में 7300mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस कैपेसिटी की बैटरी पहली बार किसी कमर्शियल फोन में दी गई है। इसके साथ ही फोन में Bluetooth 5.2, स्टीरियो स्पीकर, NFC, डुअल SIM (nano + nano), WiFi 6, Aura light LED Ring और Android 15 पर आधारित OriginOS 15 कस्टम स्किन दी गई है।


कीमत और उपलब्धता

Vivo Y300 Pro+ स्मार्टफोन को स्टार सिल्वर, सिंपल ब्लैक और माइक्रो पिंक कलर में लॉन्च किया गया है। वीवो का यह फोन चार वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया है। इस फोन का पहला वेरिएंट 8 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 1799 युआन (करीब 21 हजार रुपये) है।

वीवो के इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 1999 युआन (करीब 23 हजार रुपये) है। तीसरा वेरिएंट 12 GB रैम ऑप्शन के साथ 256GB स्टोरेज के साथ 2199 युआन (करीब 26 हजार रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन का चौथा वेरिएंट 12 GB रैम सपोर्ट के साथ 512 GB स्टोरेज में 2499 Yuan (करीब 29 हजार रुपये) की कीमत में आता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages