मुंबई को पहली जीत से मिला जबरदस्‍त फायदा, करारी शिकस्‍त के बाद केकेआर आखिरी स्‍थान पर फिसला - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, April 1, 2025

मुंबई को पहली जीत से मिला जबरदस्‍त फायदा, करारी शिकस्‍त के बाद केकेआर आखिरी स्‍थान पर फिसला

मुंबई को पहली जीत से मिला जबरदस्‍त फायदा, करारी शिकस्‍त के बाद केकेआर आखिरी स्‍थान पर फिसला

मुंबई इंडियंस ने सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को एकतरफा मुकाबले में पटखनी देकर आईपीएल 2025 में अपने अंकों का खाता खोला। हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली मुंबई ने अपने होमग्राउंड वानखेड़े स्‍टेडियम पर केकेआर को 43 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी। मुंबई की पहली जीत के बाद प्‍वाइंट्स टेबल में जबरदस्‍त बदलाव हुआ है। जानें कौनसी टीम किस स्‍थान पर है।


मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 8 विकेट से मात दी

 मुंबई इंडियंस ने सोमवार को आईपीएल 2025 के 12वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 43 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से पटखनी दी। हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस ने लगातार दो मैच गंवाने के बाद अपने होमग्राउंड वानखेड़े स्‍टेडियम पर जीत का स्‍वाद चखा।


इस जीत से मुंबई इंडियंस ने प्‍वाइंट्स टेबल में जबरदस्‍त छलांग लगाते हुए छठा स्‍थान हासिल किया। मुंबई इंडियंस ने केकेआर के खिलाफ 117 रन का लक्ष्‍य केवल 12.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल किया। इससे मुंबई की पलटन को रन रेट में भारी मुनाफा हुआ और जीत के बाद उसका रन रेट 0.039 हो गया है।

वहीं, अजिंक्‍य रहाणे के नेतृत्‍व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की यह तीन मैचों में दूसरी हार रही। आईपीएल 2025 के उद्घाटन मैच में आरसीबी के हाथों 7 विकेट की शिकस्‍त झेलने के बाद केकेआर ने जोरदार वापसी की और राजस्‍थान रॉयल्‍स को 8 विकेट से परास्‍त किया। मगर इसके बाद मुंबई के खिलाफ वह बेपटरी हुई और बड़े अंतर से मैच गंवाया।


रन रेट में नुकसानइस हार का कोलकाता नाइटराइडर्स को कड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा। उसका नेट रन रेट निगेटिव में चला गया और वह प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर खिसक गई। केकेआर ने तीन मैचों में एक जीत दर्ज की जबकि दो में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। उसका रन रेट -1.428 हो गया है।


नंबर-1 का ताज

पता हो कि मौजूदा आईपीएल में केवल दो ही टीमें ऐसी हैं, जिन्‍होंने अपने शुरूआती दोनों मैच जीते हैं। ये हैं- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्‍ली कैपिटल्‍स। बेहतर रन रेट के कारण आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 की प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान पर काबिज है। आरसीबी का रन रेट 2.226 है जबकि दिल्‍ली का नेट रन रेट 1.132 हो गया है।




मैच का हालअगर मैच पर गौर करें तो केकेआर के बल्‍लेबाजों ने खूब आलोचनाएं झेली। केकेआर ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 16.2 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने केवल 12.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने सिक्‍स जड़कर मुंबई की जीत पर मुहर लगाई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages