बिना रोक-टोक बिंदास बनाओ Ghibli-Style तस्वीरें, फ्री किया ChatGPT ने अपना इमेज जनरेशन टूल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, April 1, 2025

बिना रोक-टोक बिंदास बनाओ Ghibli-Style तस्वीरें, फ्री किया ChatGPT ने अपना इमेज जनरेशन टूल

 बिना रोक-टोक बिंदास बनाओ Ghibli-Style तस्वीरें, फ्री किया ChatGPT ने अपना इमेज जनरेशन टूल


अब आप बिना रोक-टोक बिंदास Ghibli-Style Photo बना सकते हैं। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने X पर घोषणा की है कि फ्री यूजर्स के लिए लेटेस्ट इमेज-जनरेशन टूल उपलब्ध हो गया है। ऐसे में अगर आप भी अपनी Ghibli-Style फोटो बनाना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। चलिए यह भी जानें कि ChatGPT के अलावा और कहां से अच्छी Ghibli-Style फोटो बना सकते हैं।

अब आप फ्री में Ghibli-Style अनलिमिटेड तस्वीरें बना सकते हैं।


पिछले कुछ दिनों से अगर आप सोशल मीडिया पर स्क्रॉल कर रहे हैं, तो शायद आपको घिबली स्टाइल में AI से जेनरेट की गई तस्वीरें दिखी होंगी। OpenAI के लेटेस्ट इमेज-जनरेशन अपडेट के साथ यूजर्स स्टूडियो घिबली से मिलते-जुलते AI क्रिएशन शेयर कर रहे हैं। अब तक केवल ChatGPT पेड यूजर्स और फ्री में सिर्फ लिमिटेड इस्तेमाल करने की सुविधा दे रहा था।


हालांकि अब OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने आज X पर घोषणा की है कि यह अब फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। इसका मतलब है कि अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी पेड़ सब्सक्रिप्शन के वायरल स्टूडियो घिबली-स्टाइल पोर्ट्रेट सहित AI-जेनरेटेड कैसी भी फोटो बना सकता है।



क्या है स्टूडियो घिबली?जो लोग अभी भी इसके बारे में नहीं जानते उन्हें बता दें कि स्टूडियो घिबली एक पॉपुलर जापानी एनीमेशन स्टूडियो है, जिसकी को-फौन्डिंग एनीमेशन के दिग्गज हयाओ मियाजाकी और इसाओ ताकाहाटा ने की है। यह स्पिरिटेड अवे, माई नेबर टोटोरो और हाउल्स मूविंग कैसल सहित शानदार विज़ुअल्स और इमोशनली इंटेंस मूवीज के लिए जाना जाता है। चलिए अब जानते हैं कि आप कैसे स्टूडियो घिबली स्टाइल फोटो बना सकते हैं।


ChatGPT में घिबली स्टाइल फोटो कैसे बनाए?


अगर आप भी इसे ट्राई करने के लिए एक्ससिटेड हैं, तो प्रोसेस काफी आसान है। बस इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर ChatGPT ऐप ओपन करें।
अब वो फोटो अपलोड करें जिसे आप घिबली स्टाइल में बदलना चाहते हैं।
इसके बाद आपको कुछ ऐसा लिखा है "इस फोटो को घिबली स्टाइल में बदलें"।
अब बस कुछ मिनट वेट करें और ChatGPT आपकी फोटो का एक सुंदर घिबली-स्टाइल फोटो बना देगा।
फोटो पर टैप करके रखें और फिर डाउनलोड/Save ऑप्शन सेलेक्ट करें।


Grok से बनाएं घिबली स्टाइल फोटो


घिबली स्टाइल फोटो बनाने के लिए आप xAI के ग्रोक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्रोक इमेज बनाने के लिए एक और बेस्ट AI टूल है। इसके जरिए तो आप स्क्रैच के जरिए भी एक इमेज बना सकते हैं या अपनी पसंदीदा इमेज अपलोड कर सकते हैं और चैटबॉट से अपनी पसंदीदा स्टाइल में फिर से इमेज बनाने के लिए कह सकते हैं। ग्रोक का इस्तेमाल करना फ्री है, बस इसके लिए आपके पास एक एक्स अकाउंट होना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages