यूपी रणजी टीम में नहीं मिला मौका तो IPL में छाए Zeeshan Ansari, धमाकेदार प्रदर्शन से परिवार वालों को दी ईदी - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, April 1, 2025

यूपी रणजी टीम में नहीं मिला मौका तो IPL में छाए Zeeshan Ansari, धमाकेदार प्रदर्शन से परिवार वालों को दी ईदी

यूपी रणजी टीम में नहीं मिला मौका तो IPL में छाए Zeeshan Ansari, धमाकेदार प्रदर्शन से परिवार वालों को दी ईदी

Zeeshan Ansari जीशान अंसारी ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया। तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह की जगह उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका मिला है। उन्हें एसआरएच ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 40 लाख रुपये में खरीदा था। 25 साल के गेंदबाज लखनऊ से ताल्लुक रखते हैं और उत्तर प्रदेश की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

Zeeshan Ansari के कोच गोपाल सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं

 जिस खिलाड़ी को उत्तर प्रदेश रणजी टीम में मौका नहीं मिला, वह दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के अपने पदार्पण मुकाबले में ही छा गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं लखनऊ के युवा लेग स्पिनर जीशान अंसारी की, जिन्होंने रविवार को सनराइजर्स हैदाराबाद की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस, जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क और केएल राहुल को आउट कर अपने चयन को सही साबित किया। जीशान ने इस धमाकेदार प्रदर्शन से परिवार को ईदी भी दी।


Zeeshan Ansari के कोच गोपाल सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं
दरअसल, जीशान अंसारी (Zeeshan Ansari) के कोच गोपाल सिंह ने कहा,

"मुझे इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। इसका श्रेय यूपी टी-20 लीग को देना चाहूंगा। पिछले साल इकाना स्टेडियम में हुई यूपी लीग में जीशान ने मेरठ मेवरिक्स के लिए 12 मैचों में सबसे अधिक 24 विकेट के साथ पर्पल कैप भी जीता। इस प्रदर्शन ने ही जीशान के लिए आइपीएल की राह तैयार की। उसने देर से मिले मौके को पूरी तरह भुनाया। रणजी में उपेक्षा का शिकार होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने जीशान पर भरोसा किया और उसने फ्रेंचाइजी को निराश नहीं किया। वह भले ही महंगे साबित हुए, लेकिन जब बड़े लक्ष्य का दबाव न हो तो विरोधी बल्लेबाज तो हमला करते ही हैं।"उन्होंने कहा कि आने वाले मैचों में वह हैदराबाद टीम के लिए मजबूत कड़ी साबित होंगे। जीशान ने चार ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।


क्या बोले यूपीसीए के CEO?


यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने कहा,


"उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है। यहां प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। जीशान यूपी रणजी टीम से खेल चुके हैं, लेकिन एक बार बाहर होने के बाद दूसरे खिलाड़ी की जगह बन जाती है। ऐसे खिलाड़ियों को प्लेटफार्म मुहैया कराने के उद्देश्य से ही यूपी टी-20 लीग शुरू की गई है। लीग में प्रदर्शन के आधार पर ही जीशान को आइपीएल में मौका मिला।"उनके अलावा लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष डा. नवनीत सहगल ने कहा कि इस बार आइपीएल में लखनऊ के दो खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों में मौका मिला हुआ। जीशान अंसारी ने पहले मैच में ही धमाकेदार प्रदर्शन कर यह संदेश दिया है कि वह मैच विजेता खिलाड़ी हैं। इसके विप्रज निगम ने भी अपने पदार्पण मुकाबले में तूफानी पारी खेली। अगले साल तक आइपीएल लखनऊ से क्रिकेटरों की संख्या बढ़ेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages