L2 Empuraan ने चार दिन में ही तोड़ा Chhaava का रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बनी मोहनलाल की फिल्म - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, April 1, 2025

L2 Empuraan ने चार दिन में ही तोड़ा Chhaava का रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बनी मोहनलाल की फिल्म

 L2 Empuraan ने चार दिन में ही तोड़ा Chhaava का रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बनी मोहनलाल की फिल्म


L2 Empuraan Box Office Collection मोहनलाल स्टारर फिल्म एल2 एम्पुरान रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है। पृथ्वीराज सुकुमारन निर्देशित फिल्म विवाद के बावजूद बेतहाशा नोट छाप रही है। आलम यह है कि फिल्म ने कमाई के मामले में अब तक की 2025 की सबसे बड़ी हिट छावा को भी पछाड़ड दिया है और खुद सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बन गई है।


एल2 एम्पुरान ने छावा के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 आजकल साउथ फिल्में बॉलीवुड पर कुछ ज्यादा ही भारी पड़ गई हैं। बीते साल पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) आई जो जवान, पठान और स्त्री 2 सभी को पछाड़ खुद हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई। अब 2025 में एक और साउथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। यह फिल्म है एल2 एम्पुरान (L2 Empuraan) जो 27 मार्च को रिलीज हुई और इसने चार दिन में बॉलीवुड मूवी छावा (Chhaava) को ध्वस्त कर दिया।


पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर मलयालम फिल्म एल2 एम्पुरान 2019 में रिलीज हुई लूसिफर (Lucifer Movie) का सीक्वल है। 6 साल बाद सिनेमाघरों में उतरे एम्पुरान ने विवाद के बावजूद धांसू कलेक्शन किया है। चार दिन में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन इतना जबरदस्त हो गया है कि इसके आगे छावा भी फेल हो गई है।


एम्पुरान ने छावा को किया पीछेमोहनलाल (Mohanlal) स्टार एल2 एम्पुरान 2025 की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बन गई है जिसका क्रेडिट पहले छावा को मिला था। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा ने दुनियाभर में वर्ल्डवाइड पहले दिन 19.1 मिलियन डॉलर (156.62 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया था जिसके बाद यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बन गई थी। मगर अब यह खिताब मोहनलाल की एम्पुरान ने जीत लिया है।






Photo Credit - X


एम्पुरान का वर्ल्डवाइड कलेक्शनईटाइम्स के मुताबिक, मात्र 4 दिन के अंदर एल2 एम्पुरान ने वर्ल्डवाइड 19.4 मिलियन डॉलर की कमाई की है जो भारतीय करेंसी में 165 करोड़ रुपये हुआ। फिल्म 27 मार्च को थिएटर्स में आई थी और 31 मार्च तक इसने 165 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। बात करें फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इसने अकेले भारत में 60 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस लिहाज से सिर्फ ओवरसीज में कलेक्शन ही 105 करोड़ रुपये था।



Photo Credit - X


एल2 एम्पुरान की कहानीफिल्म की कहानी केरल के मुख्यमंत्री जथिन रामदास (टोविनो थॉमस) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पार्टी से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने का फैसला करता है। इस बीच कुरैशी अबराम (मोहनलाल) ड्रग कार्टेल के साथ संघर्ष करता है है। हालांकि, फिल्म में अबराम की वापसी केरल की राजनीति को कैसे प्रभावित करती है? बलराज के साथ उसकी प्रतिद्वंद्विता क्या है? बलराज का जायद मसूद (पृथ्वीराज सुकुमारन) से क्या संबंध है? इन सभी सवालों से फिल्म पर्दा उठाती है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages